चेक डैम के भरोसे आधी स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी राउरकेला की छह लाख से अधिक आबादी ब्राह्माणी अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:48 AM (IST)
चेक डैम के भरोसे आधी स्मार्ट सिटी
चेक डैम के भरोसे आधी स्मार्ट सिटी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्मार्ट सिटी राउरकेला की छह लाख से अधिक आबादी ब्राह्माणी और कोयल नदी के पानी पर निर्भर है। ब्राह्माणी नदी के प्रवाह को बनाए रखने के लिए तो राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) निर्मित मंदिरा डैम से पानी छोड़ा जाता है पर कोयल नदी पर न तो कोई बांध है और न ही कोई बैराज। ऐसे में शहर में पानी की आपूर्ति के लिए बालू से भरे बोरों को अस्थायी चेक डैम बनाकर पानी संग्रह किया जा रहा है। इसके स्थायी समाधान के लिए बैराज के निर्माण की योजना अब भी अधर में है।

स्मार्ट सिटी राउरकेला के सेक्टर इलाके में पानी की आपूर्ति राउरकेला इस्पात संयंत्र अधीनस्थ सेक्टर-20 पंप हिलटॉप पानी टंकी से की जाती है। यहां पानी संग्रह करने के लिए कोयल नदी पर बैकुंठ घाट पर शक्तिशाली पंप लगाया गया है। कोयल नदी में बारिश के दिनों में तो लबालब पानी भरा रहता है पर अक्टूबर महीना आते- आते इसमें कमी आने लगती है। मार्च अप्रैल महीना तक आते आते इसकी धार खत्म होने लगती है। मई महीने में तो इसमें नाम मात्र की धारा रह जाती है। नदी में कहीं- कहीं गड्ढों पर ही पानी जमा देखा जाता है। सेक्टर क्षेत्र में 2016 से पानी की अधिक समस्या देखी जा रही है। उस वर्ष पानी का संग्रह नहीं किया गया था जिससे जलसंकट गहरा गया था। तब राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से ब्राह्माणी नदी से पानी लाने के लिए सेक्टर-20 पंप हाउस को जोड़ने की व्यवस्था की गई थी एवं टैंकर के जरिए हर क्षेत्र में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करनी पड़ी थी। इससे सबक लेते हुए राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से हर साल मार्च महीने के बाद ही बालू के बोरे से अस्थायी चेक डेम बनाकर पानी संग्रह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पानी की कमी को देखते हुए 2014 में बैकुंठ घाट पर बैराज के निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी पर इसका काम शुरू नहीं हो पाया। अब इसे हटाकर हमीरपुर में करने योजना है। जहां बैरेज के साथ नदी पार करने की सुविधा भी लोगों को मिल सकेगी पर इस दिशा में कोई काम सतह पर नजर नहीं आ रहा है। नई सरकार बनने के बाद यहां काम शुरू होने की उम्मीद शहरवासियों को है।

chat bot
आपका साथी