हाथीबाड़ी में मिला संभर का बच्चा, वन विभाग के हवाले

नुआगांव ब्लाक के चुआंबहाल में फसल खाने आए संभर के झुंड में से एक बच्चा छूट गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:08 AM (IST)
हाथीबाड़ी में मिला संभर का बच्चा, वन विभाग के हवाले
हाथीबाड़ी में मिला संभर का बच्चा, वन विभाग के हवाले

संवादसूत्र, बीरमित्रपुर : नुआगांव ब्लाक के चुआंबहाल में फसल खाने आए संभर के झुंड में से एक बच्चा छूट गया था। ग्रामीणों के द्वारा उसे पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची एवं उसे अपने कब्जे में लेने के बाद वन विभाग के हवाले किया। संभर के बच्चे को आइजी पार्क में रखने का प्रबंध किया जाएगा।

ब्लाक के नुआगांव, चुआंबहाल, बारीलेप्टा व बगडेगा क्षेत्र में इन दिनों संभर के झुंड को देखा जा रहा है। सब्जी की फसल को खाने के लिए संभर का झुंड गांवों की ओर आ रहा है एवं लोग जाल बिछाकर उन्हें पकड़ कर शिकार भी कर रहे हैं। फसल खाने आए झुंड में से संभर का एक बच्चा छूट गया था। उसे चुआंबहाल के ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गश्ती पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर नुआगांव थाना के अधिकारी कैलाश चंद्र नायक वहां पहुंचे और उसे अपने कब्जे में लिया। बीरमित्रपुर रेंजर नूतन हेम्ब्रम को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि यह बच्चा छोटा होने के कारण जंगल में नहीं छोड़ा जा सकता है। अनुमति लेकर इसे राउरकेला के आइजी पार्क में रखने का प्रबंध किया जाएगा। सप्ताह भर पहले इसी क्षेत्र के चरवाहों ने एक संभर के बच्चे को जंगल से पकड़ लिया था उसे भी वन विभाग के हवाले किया गया था।

chat bot
आपका साथी