गड्ढों में तब्दील हुआ सलंगाबहाल-लांजीबेरना मार्ग

कुआरमुंडा ब्लाक के सलंगाबहाल से होकर बीजू एक्सप्रेस-वे से लांजीबेरना चौक में जुड़ने वाली सड़क जर्जर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:46 PM (IST)
गड्ढों में तब्दील हुआ सलंगाबहाल-लांजीबेरना मार्ग
गड्ढों में तब्दील हुआ सलंगाबहाल-लांजीबेरना मार्ग

संवादसूत्र, बीरमित्रपुर : कुआरमुंडा ब्लाक के सलंगाबहाल से होकर बीजू एक्सप्रेस-वे से लांजीबेरना चौक में जुड़ने वाली सड़क जर्जर हो गई है। भारी वाहनों के चलने से इस मार्ग में जहां-तहां गड्ढे बन गए हैं। इस रास्ते से होकर आने जाने वाले वाहनों के खराब होने तथा जहां-तहां फंसने की घटना आम हो गई है। बार-बार मरम्मत के लिए अनुरोध के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।

सलंगाबहाल-लांजीबेरना मार्ग कुछ दूर तक राउरकेला तथा कुछ दूरी तक सुंदरगढ़ लोक निर्माण विभाग के अधीन है। सुंदरगढ़ लोक निर्माण विभाग अधीनस्थ सड़क अधिक खराब है। सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा होने के कारण वाहन चालकों को इसका अनुमान नहीं हो रहा है एवं पहिया उसमें फंसने के बाद निकलना मुश्किल हो रहा है। फंसे वाहनों को निकालने के लिए दूसरे वाहनों की मदद लेनी पड़ रही है। इस रास्ते में बीरमित्रपुर से सुंदरगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों के चालक वेदव्यास चौक न आकर सलंगाबहाल मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं। वाहनों के फंसने से जाम लगता है जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। वेदव्यास में डंपर पलटने से बाल-बाल बचा चालक : वेदव्यास में वृद्धाश्रम के काम में नियोजित डंपर वेदव्यास ट्रस्ट बोर्ड कार्यालय से होकर कीर्तन मंडप की ओर जाने के रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया एवं चालक उसमें फंस गया था। मंदिर के पुजारी के द्वारा ट्रस्ट बोर्ड के सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई। बोर्ड के सदस्यों से सूचना मिलने पर वाहन मालिक की मदद से दो क्रेन मंगवा कर डंपर सीधा करने के साथ चालक को बाहर निकाला गया। इसमें चालक को हल्की चोट लगी है। ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी