असामाजिक तत्वों का अड्डा बने आरएसपी के क्वार्टर

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) अधीनस्थ सेक्टर इलाके के अनुपयोगी क्वार्टर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 09:35 PM (IST)
असामाजिक तत्वों का अड्डा बने आरएसपी के क्वार्टर
असामाजिक तत्वों का अड्डा बने आरएसपी के क्वार्टर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) अधीनस्थ सेक्टर इलाके के अनुपयोगी क्वार्टर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गए हैं। इससे इलाके में चोरी, छिनतई समेत अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इससे आरएसपी कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मरम्मत के नाम पर ठेकेदार लंबे समय तक क्वार्टर अपने पास रखकर उसे भाड़े पर दे रहे हैं। दूसरी ओर आरएसपी कर्मियों को आवंटित क्वाटरों में भी खुद कर्मी नहीं रह कर उन्हें एजेंट के जरिए भाड़े पर दिया जा रहा है एवं मोटी रकम वसूली जा रही है। इनमें भी असामाजिक गतिविधियां चल रही हैं। शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है।

आरएसपी कर्मियों को रहने के लिए क्वार्टर आवंटित किए गए हैं पर वे आसपास अपने घर बना कर रहे हैं और आवंटित क्वार्टर भाड़े पर दे रहे हैं। इसके लिए तीन से पांच साल तक का कांट्रैक्ट होता है। एक साल का भाड़ा एकसाथ लिया जा रहा है। क्वार्टर दिलाने के लिए एजेंट भी काम कर रहे हैं। एक बार भाड़ा लेने के बाद लोग उन क्वार्टरों का अपनी मर्जी से इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार मरम्मत के नाम पर क्वार्टर लेते हैं एवं उन्हें लंबे समय तक अपने हाथ में रखकर उन्हें भी भाड़े पर देकर अवैध कमाई कर रहे हैं। अवैध तरीके से भाड़े पर दिए गए क्वार्टरों में देह व्यापार, पटाखा गोदाम, ब्यूटी पार्लर के नाम पर अवैध धंधा चलाने, जुआ अड्डा चलाने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। आरएसपी प्रबंधन की ओर से इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाने से इलाके का माहौल खराब हो रहा है। आरएसपी क्वाटरों में रहने वाले कर्मियों एवं उनके परिवार वालों को इससे कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी