आरएसपी में एसएमएस-1 के कर्मचारी सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिग शॉप (एसएम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:16 PM (IST)
आरएसपी में एसएमएस-1 के कर्मचारी सम्मानित
आरएसपी में एसएमएस-1 के कर्मचारी सम्मानित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिग शॉप (एसएमएस) - 1 में विभागीय सम्मेलन कक्ष में एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 14 कर्मचारियों को विभाग के उत्पादन को बढ़ाने में और हाउसकीपिग में सुधार लाने जैसे उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उपमहा प्रबंधक प्रभारी एसएमएस-1, मैकेनिकल डी. महापात्र ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उप महा प्रबंधक प्रभारी एसएमएस-1, ऑपरेशन एनआर राय चौधरी और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों ने कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर रायचौधरी ने पुरस्कार विजेताओं द्वारा की गई सराहनीय कार्य के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों ने व्यक्तियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी को अपने दैनिक प्रयासों में सुरक्षा को सर्वोच्च स्थान देने और उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को विभिन्न प्रयासों में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। जिसमें लेडल नंबर 2 और 11 का पुनरुद्धार, मोल्ड ब्लास्टिग के दौरान टंडिश अतिप्रवाह की रोकथाम और कास्टिग अनुक्रम आकार में वृद्धि शामिल है। उपमहाप्रबंधक प्रभारी एसएमएस-1, ऑपरेशन एनआर राय चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। जबकि प्रबंधक एसएमएस-1 केसी पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी