दिवंगत सी केरकेटटा के आश्रित को सौंपा बीमा राशि का चेक

इस्पात संयंत्र अपनी स्थापना के समय से ही कर्मचारी कल्याण के लिए अत्यधिक प्रतिबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:04 PM (IST)
दिवंगत सी केरकेटटा के आश्रित को सौंपा बीमा राशि का चेक
दिवंगत सी केरकेटटा के आश्रित को सौंपा बीमा राशि का चेक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात संयंत्र अपनी स्थापना के समय से ही कर्मचारी कल्याण के लिए अत्यधिक प्रतिबद्ध है। समय के साथ अपने कर्मचारियों को बेहतर सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कल्याणकारी राउरकेला पहलों को उन्नत किया गया है और उनमें सुधार लाया गया है।

इसी के अंतर्गत कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के परिचर्चा कक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया। जहां कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके सतपथी ने इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल-1 के सहायक रोलर के रूप में कार्यरत सीके केरकेटटा की विधवा पत्नी एन केरकेटटा को ग्रुप व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (जीपीएआइएस) के तहत 30 लाख रुपये को बैंक हस्तांतरण के माध्यम से प्रदान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-व‌र्क्स) बीरेंद्र कुल्लू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक-कल्याण एवं कैंटीन) जीआर दास द्वारा किया गया। आरएसपी के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कंपनी में ग्रुप व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (जीपीएआइएस) वर्ष 2012 में शुरू की गई थी। कुल 12 हजार 963 कर्मचारियों को उनके 7 हजार 737 जीवनसाथी और 9 हजार 293 बच्चों के साथ पॉलिसी में नामांकित किया गया था। इस वर्ष जीपीएआइएस पॉलिसी का संचालन मेसर्स इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के लिए 17.95 रुपये के प्रीमियम और बीमित राशि पर प्रति लाख जीएसटी के साथ किया जाता है। बता दें कि आरएसपी अपने कार्मिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को लेकर सदैव से संवेदनशील रही है। इसके तहत कई पहलों को शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी