राउरकेला में 20 किलो गांजा के साथ बोकारो का तस्कर गिरफ्तार

झारसुगुड़ा से गांजा लेकर बोकारो जा रहे एक कारोबारी को राउरकेला आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने स्टेशन में दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:47 PM (IST)
राउरकेला में 20 किलो गांजा के साथ बोकारो का तस्कर गिरफ्तार
राउरकेला में 20 किलो गांजा के साथ बोकारो का तस्कर गिरफ्तार

जासं, राउरकेला : झारसुगुड़ा से गांजा लेकर बोकारो जा रहे एक कारोबारी को राउरकेला आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने स्टेशन में दबोच लिया। उसे गिरफ्तार करने के बाद गांजा समेत जीआरपी को सौंप दिया। इस संबंध में जीआरपी एक मामला दर्ज करने के साथ उससे पूछताछ करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

पड़ोसी झारखंड राज्य के बोकारो निवासी दीनानाथ सिंह तीन बैग में गांजा के पैकेट भरकर झारसुगुड़ा से संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में चढ़ा था। यह ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और एनसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से डाग स्क्वायड के साथ बोगियों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कुत्ते की निशानदेही पर ट्रेन में सवार दीनानाथ सिंह के तीन बैगों की जांच की। जांच में बैग से पैकेट में पैक किया हुआ 20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके आधार पर दीनानाथ सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने झारसुगुड़ा से गांजा लेकर बोकारो क्षेत्र में बेचने की जानकारी आरपीएफ को दी। इसके बाद आरपीएफ ने दीनानाथ सिंह को राउरकेला जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी एक मामला दर्ज करने के साथ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गांजा वजन कर दीनानाथ सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में तीन बार गांजा तस्कर राउरकेला स्टेशन में पकड़े जा चुके हैं। इनमें से दो बिहार तथा एक झारखंड़ के बोकारो का तस्कर पकड़ाया है। गांजा आदि नशीले पदार्थो की तस्करी ट्रेनों के जरिये जाने को लेकर रेल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। स्कूटी से गिरकर युवक जख्मी : सेक्टर-8 चौक के पास स्कूटी से गिरकर युवक जख्मी हो गया। उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-15 थाना की पुलिस वाहन को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच कर रही है। रविवार की रात करीब आठ बजे युवक छेंड से सेक्टर-8 चौक होकर आमबगान की ओर स्कूटी से जा रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया एवं डिवाइडर से टकरा गया। स्कूटी से गिरने पर उसका हेलमेट भी खुल गया जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी। अचेत अवस्था में गिरा देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने सेक्टर-15 थाना की पुलिस को सूचित किया। पुलिस वहां पहुंचकर उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा तथा उसकी पहचान का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी