फोटो पत्रकार के आश्रित को सहायता राशि प्रदान

फोटो पत्रकार के रूप में कार्य करते हुए जान गंवाने वाले राउरकेला के विश्वजीत साहू के परिवार को राज्य सरकार द्वारा चार लाख रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:53 AM (IST)
फोटो पत्रकार के आश्रित को सहायता राशि प्रदान
फोटो पत्रकार के आश्रित को सहायता राशि प्रदान

जासं, राउरकेला : फोटो पत्रकार के रूप में कार्य करते हुए जान गंवाने वाले राउरकेला के विश्वजीत साहू के परिवार को राज्य सरकार द्वारा चार लाख रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। राउरकेला के अपर जिलाधिकारी एवं महानगर निगम आयुक्त दिव्यज्योति परीडा ने शुक्रवार को दिवंगत साहू की पत्नी सस्मिता साहू और पुत्री स्वागतिका साहू को ऑनलाइन सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। जगदा क्षेत्र के निवासी विश्वजीत साहू एक ओड़िया समाचार पत्र के राउरकेला कार्यालय में फोटो पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। 25 जून 2016 को ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था। बिश्वजीत की पत्नी सस्मिता साहू ने ओडिशा कर्मचारी पत्रकार कल्याण कोष नियम-2006 के तहत मुआवजे के लिए जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से राज्य सरकार से अपील की थी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दस्तावेजों की जांच के बाद धनराशि स्वीकृत की। सस्मिता के बैंक खाते में पैसे भेजे गए। राउरकेला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का उपस्थित थीं। गोलधर की युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास : नगर के सेक्टर-7 थाना अंतर्गत गोलघर की एक युवती ने आत्मदाह की कोशिश की। इससे उसके शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है। उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जीवन व मौत से जूझ रही है। युवती ने गुरुवार की शाम किसी कारण से अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा लिया। उसकी चींख पुकार सुन कर घर वाले तथा पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाने के बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां बर्न सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी