राउरकेला गुणपुर व जगदलपुर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

राउरकेला से गुणपुर एवं राउरकेला से जगदलपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति रेलवे की ओर से मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:21 PM (IST)
राउरकेला गुणपुर व जगदलपुर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी
राउरकेला गुणपुर व जगदलपुर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला से गुणपुर एवं राउरकेला से जगदलपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति रेलवे की ओर से मिल गई है। राउरकेला-गुणपुर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। वहीं, राउरकेला-जगदलपुर स्पेशल ट्रेन की सेवा सातों दिन उपलब्ध रहेगी। दोनों ट्रेनों के चलने से ओडिशा के विभिन्न जिलों के साथ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

राउरकेला से गुणपुर के लिए ट्रेन संख्या 08127 राउरकेला से 27 जुलाई से शुरू होगी। यह ट्रेन सप्ताह में रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को खुलेगी एवं सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को गुणपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08128 गुणपुर से 28 जुलाई से शुरू होगी। गुणपुर से सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेगी एवं राउरकेला मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठकराव राउरकेला, राजगांगपुर, बामड़ा, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, अनुगुल, ढेंकानाल, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, निराकर, बालूगांव, छतरपुर, ब्रह्मपुर, इच्छापुरम, सोनपेटा, नुआपाड़ा, पारलाखेमुंडी स्टेशनों में होगा। इस ट्रेन में एसएलआर दो, जीएस पांच, जीएससीएन छह, एसीसीएन एक कोच होगी। राउरकेला से जगदलपुर के लिए ट्रेन संख्या 08107 हर दिन चलेगी। यह ट्रेन राउरकेला से 28 जून एवं जगदलपुर से 29 जून से शुरू होगी। इसका ठहराव राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ रोड, बरपाली, बलांगीर, टिटलागढ़, केसिगा, मुनीगुड़ा, रायगड़ा, टिकरी, दामनजोड़ी, कोरापुट, जयपोर में होगा। इसमें स्लीपर दो, जीएस पांच, जीएसएन तीन, एसीसीएन एक समेत कुल 11 कोच होंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर बीते काफी दिनों से विभिन्न रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद है। अब संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से फिर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से एक-एक कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी