राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स ने मनाया स्वाधीनता दिवस

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में ध्वजारोहण अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 07:18 AM (IST)
राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स ने मनाया स्वाधीनता दिवस
राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स ने मनाया स्वाधीनता दिवस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में ध्वजारोहण अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील कयाल और केके पोद्दार की उपस्थिति के साथ साथ उपाध्यक्ष प्रभात टिबड़ेवाल, मनोज अग्रवाल, महासचिव आलोक लोसालका , वित्त सचिव बिश्वनाथ डे ग्रुप सचिव अमित बंका, प्रदीप दास, जसपाल सिंह, अंबुज नायर, संतोष अग्रवाल और सदस्य प्रतीक कयाल और कार्यालय कर्मचारी राकेश, सौरभ, मनोज और पुष्पा उपस्थित थे। रोशन राक स्टार के कलाकारों में दिखा देशभक्ति का जज्बा : राजगांगपुर की सुप्रसिद्ध संस्था रोशनी रॉक स्टार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति नृत्य गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन संस्था की संचालिका रोशनी शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसमें बच्चों तथा महिलाओं के यादगार अनमोल रंगारंग कार्यक्रम में देश भक्ति की झलक दिखाई दी। देशभक्ति परिधान पहने बच्चों का जोश देखने लायक था। संस्था की संचालक रोशनी शर्मा के घर की छत पर आयोजित इस कार्यक्रम में अभिलाषा सिंह, बीना, वर्षा, प्रीति, सुषमा, अनिता, तनू, मधू, पूजा अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग किया। विहिप ने देश की एकता व अखंडता का लिया संकल्प : विश्व हिन्दू परिषद की ओर देश की एकता व अखंड भारत का संकल्प लेते हुए महेशडीह हनुमान मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया। इस मौके पर कलशयात्रा निकाली गई एवं कलश स्थापना कर अखंड भारात का संकल्प लेते हुए 108 आहूतियां दी गई। कार्यक्रम में विहिप के वरिष्ठ नेता शांतनु कुसुम ने अखंड भारत निर्माण का संकल्पलाठ कराया एवं षड़यंत्र कर देश को किस तरह विभाजित किया गया इसके इतिहास पर प्रकाश डाला। आने वाले समय में हिन्दू धर्म तथा भारत की एकता की अखंडता को नष्ट करने के लिए होने वाले षडयंत्र की जानकारी दी तथा इसके लिए अब से ही सावधान रहने का आह्वान किया। देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखना हर नागरिक का कर्तव्य होने की बात कही। इस कार्यक्रम में पंडित त्रिअंबर मिश्र ने पूजा अर्चना संपन्न कराया। इसमें अनिल चौधरी, प्रीतम भोई, प्रशांत बिशोइ, राजेन्द्र सिंह, अंतर्यामी मल्लिक, ललन साहू समेत अन्य लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी