रोटरी क्वींस ने विद्यार्थियों को समर्पित किया टायलेट और वाशिग स्टेशन

रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला क्वींस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। महज कुछ ही दिनों के भीतर समर्पित भाव से काम करते हुए क्लब ने पूरे राउरकेला शहर में अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:44 PM (IST)
रोटरी क्वींस ने विद्यार्थियों को समर्पित किया टायलेट और वाशिग स्टेशन
रोटरी क्वींस ने विद्यार्थियों को समर्पित किया टायलेट और वाशिग स्टेशन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला क्वींस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। महज कुछ ही दिनों के भीतर समर्पित भाव से काम करते हुए क्लब ने पूरे राउरकेला शहर में अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर ली है।

इस्पात नगर के हमीरपुर स्थित कल्याणी राय कॉलेज में क्वींस ने सर्विस प्रोजेक्ट के तहत पहले ग‌र्ल्स टायलेट और वाशिग स्टेशन बनाया था। सोमवार को दूसरे प्रोजेक्ट के तहत ब्वायज टायलेट व वाशिग स्टेशन विद्यार्थियों के लिए समर्पित कर देश के युवा प्रतिभाओं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की राह दिखाई है। ये बातें रोटरी क्लब के डीजी सुनील पाठक ने कही। सोमवार को कॉलेज परिसर में ब्वायज टायलेट व वाशिग स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मौके पर डीएसडी अखिल मिश्रा, एडी विकास गोलछा, क्लब के सलाहकार अजय अग्रवाल, कॉलेज की प्रिसिपल अरुणा और को-ऑर्डिनेटर मौजूद रहे। रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला क्वींस की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को और जो भी सुविधाओं की जरूरत होगी उसे रोटरी क्वींस की ओर से आगामी दिनों में पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर सचिव बरखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष गरीमा परमार, हरपाल रूपरा, अभा महंता, नवीता पोद्दार, श्वेता मंडल, किरण सुल्तानिया, अनिता लाठ, सोनिया सलूजा, कवल छाबरा, शैला बुधराजा, सीमा पोद्दार, मेघा, अनुपमा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, अमीषा जायसवाल, रश्मि खेमानी, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित रहकर कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। कलुंगा में सर्पदंश से युवक की मौत : कलुंगा पुलिस चौकी अंतर्गत गोइबंगा में सर्पदंश से 30 वर्षीय अखिल माझी की मौत हो गई। रात को वह घर में सो रहा था तभी किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन बचाया नहीं जा सका। अखिल माझी रात को अपने घर में सो रहा था। करीब डेढ़ बजे उसे एक करैत सांप ने डस लिया। इसका पता चलने पर परिवार के लोग उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। उसके भाई अमूल्य माझी ने इस संबंध में ब्राह्मणीतरंग थाना में सूचना दी। शव को आरजीएच शव गृह में रखा गया था तथा सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी