पोलियो को जड़ से मिटाने की शपथ ली

विश्व भर से पोलियो को मिटाने में रोटरी इंटरनेशनल का अहम योगदान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:06 PM (IST)
पोलियो को जड़ से मिटाने की शपथ ली
पोलियो को जड़ से मिटाने की शपथ ली

जागरण संवाददाता, राउरकेला : विश्व भर से पोलियो को मिटाने में रोटरी इंटरनेशनल का अहम योगदान है। राउरकेला के आठ रोटरी क्लबों की ओर से रविवार को हनुमान वाटिका, कोयलनगर एनएसी मार्केट, छेंड कालोनी में रिम्स के पास, बसंती कालोनी डीएवी स्कूल के पास व पानपोष चौक में होडिग लगाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक किया गया।

रोटरी क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन की ओर से हनुमान वाटिका के समक्ष होडिग लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष असीम महंती ने कहा कि पोलियो एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है, जिससे संपूर्ण शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस रोग में व्यक्ति का शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है। पोलियो की रोकथाम के लिए टीका उपलब्ध है जो बच्चों को दो बूंद के रूप में दिया जाता है। पोलियो आमतौर पर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। यह दूषित पानी के माध्यम से तंत्रिका तंत्र पर हमला कर सकता है। रोटरी 35 से अधिक वर्षों से पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर रही है। रोटरी सदस्यों ने 122 देशों में लगभग 3 अरब से अधिक बच्चों को इस लकवाग्रस्त बीमारी से बचाने के लिए 150 अरब रुपये से अधिक खर्च किए हैं। आज पोलियो केवल अफगानिस्तान और पाकिस्तान में है। लेकिन अन्य देशों को पोलियो मुक्त रखने के लिए काम करना जारी रखना महत्वपूर्ण है। रविवार को राउरकेला में रोटरी क्लब राउरकेला, रोटरी क्लम मिड टाउन, रोटरी क्लब राउरकेला सेंट्रल, रोटरी क्लब राउरकेला स्टील सिटी, रोटरी क्लब राउरकेला रोयल, रोटरी क्लब राउरकेला रिवर साइड, रोटरी क्लब राउरकेला क्विन्स, रोटरी क्लब राउरकेला स्मार्ट सिटी ने बोर्ड लगाकर अपने अपने स्तर पर विश्व पोलियो दिवस मनाया।

chat bot
आपका साथी