स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब क्वींस के पदाधिकारियों ने ली शपथ

रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला क्वींस ने अपना चौथा स्थापना दिवस पानपोष स्थित ब्राह्मणी क्लब में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST)
स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब क्वींस के पदाधिकारियों ने ली शपथ
स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब क्वींस के पदाधिकारियों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला क्वींस ने अपना चौथा स्थापना दिवस पानपोष स्थित ब्राह्मणी क्लब में मनाया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजी सुनील पाठक, डीएसजी अखिल मिश्रा, विकास गोलछा और क्लब के सलाहकार अजय अग्रवाल शामिल हुए। क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में रश्मि अग्रवाल, सचिव बरखा गुप्ता और कोषाध्यक्ष के रूप में जी परमार ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर नए क्लब का नाम पारित किया गया। जो सेटेलाइट क्लब रखा गया है। इसी दौरान बीरकेरा गांव को गोद लिया गया। इसके अलाव क्वींस की ओर से एक बुलेटिन भी प्रकाशित की गई। जिसका नाम पहचान रखा गया है। नव मनोनीत अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने सात नए मेंबर जोड़ते हुए उनकी पहचान सदस्यों से कराई। नए डीजी की ओर से क्लब को प्लेटिनम की उपाधि दी गई। इस उपलक्ष्य में डीजी ने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर कई मेंबर जूम एप के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि कार्यक्रम में 20 सदस्य उपस्थित थे। आनंद बाजार की वर्षगांठ पर पूजा अर्चना के साथ पौधारोपण : राउरकेला के हनुमान वाटिका स्थित आनंद बाजार की चौथी वर्षगांठ पर भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा करने के साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर वाटिका परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बुधवार की सुबह पूजा अर्चना करने के बाद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां तुलसी सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इसके पश्चात लोगों को प्रसाद सेवन कराया गया। इसमें रमेश बल, हरि राउतराय, दिलीप कुंवर, केदार महंती, वरुण माझी, बासु बराल, संतोष तांती, जयंती दास, गीता साबत, मनोज प्रधान, रवि प्रधान, शशांक परीडा, जेंटल परीडा, बाबू माझी, दुर्जय सेठी, विजय सोनकर, बेनी सिंह, केदार महंती, समुएल हरिपाल, राजीव धल समेत अन्य लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी