कार की टक्कर से बालक की मौत, पथावरोध

प्लांट साइट थाना अंतर्गत गांधी रोड में कार की टक्कर से आठ साल के बालक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:09 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:09 AM (IST)
कार की टक्कर से बालक की मौत, पथावरोध
कार की टक्कर से बालक की मौत, पथावरोध

जागरण संवाददाता, राउरकेला : प्लांट साइट थाना अंतर्गत गांधी रोड में कार की टक्कर से आठ साल के बालक की मौत हो गई। मुआवजा तथा चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह से ही गांधी रोड को जाम कर दिया गया। बस स्टैंड तक बसें नहीं पहुंच सकी जिससे रिग रोड पर बिरसा चौक के दोनों ओर लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन की ओर से समझाने के बाद दोपहर बाद आवागमन सामान्य हुआ।

गांधी रोड निवासी रामचंद्र चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा चौधरी सोमवार के अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सड़क पार कर रहा था तभी कार की टक्कर से वह जख्मी हो गया। कार चालक परिवार वालों के साथ उसे लेकर राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचा। इसके बाद वह अचानक कहीं फरार हो गया। रात करीब दस बजे इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई। रात को परिवार के लोग प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्लांट साइट थाना पहुंचे तब उन्हें सुबह आने के लिए कहा गया। इसे लेकर गांधी रोड वासियों में रोष था। मंगलवार की सुबह से ही टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया गया। बसों को आने जाने से रोका गया। प्लांट साइट थाना अधिकारी के साथ एएसपी पीके भोई वहां पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की पर लोग चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के लिए टीम को सुंदरगढ़ भेज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया। इसके बाद दोपहर बाद करीब दो बजे लोग वहां से हटे। आंदोलन के चलते बसें स्टैंड तक नहीं पहुंच सकी। बसों को बिरसा चौक के पास खड़ी करने से लंबी कतार लग गई थी। ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी