मानसून के दस्तक देते ही नालियों की सफाई में जुटा आरएमसी

मौसम विभाग के अनुमान के तहत इस साल जिला समेत राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:44 PM (IST)
मानसून के दस्तक देते ही नालियों की सफाई में जुटा आरएमसी
मानसून के दस्तक देते ही नालियों की सफाई में जुटा आरएमसी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मौसम विभाग के अनुमान के तहत इस साल जिला समेत राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मानसून के दस्तक देते ही राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की ओर से शहर में नाला-नालियों की सफाई का काम निजी संस्थाओं के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। निजी संस्था के कर्मचारी शहर के मुख्य मार्ग मंगल भवन से लेकर पुराना बस स्टैंड तक नालियों की साफ-सफाई करने में जुट गए हैं ताकि मानसून के दौरान होने वाली बारिश में जलनिकासी की समस्या से लोगों को दो-चार न होना पड़े। हालांकि विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई का काम अभी शुरू नहीं होने से बस्तीवासी बारिश के दिनों में जलजमाव व घरों में पानी घुसने की समस्या को लेकर फिक्रमंद है। बस्ती अंचल में हर साल बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसता है जिससे उनकी गृहस्थी चौपट हो जाती है और उन्हें बार-बार इस समस्या से उबरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बस्ती अंचल में अक्सर नालियां जाम रहने से यह समस्या उत्पन्न होती है। बस्तीवासियों ने बरसात से पूर्व अंचल की नालियों की साफ-सफाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि आरएमसी की ओर से संस्था के कार्य की कड़ी मानिटरिग की जाए ताकि नालियों की सफाई का कार्य सही से हो और लोगों को इस बार जलजमाव व बारिश का पानी घरों में घुसने की समस्या से न जूझना पड़े। फूल तोड़ने निकली महिला से चेन की छिनतई : सेक्टर-6 शनि मंदिर के पास महिला के गले से सोने की चेन छीनकर उचक्के फरार हो गए। सेक्टर-7 थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।

महिला सुबह पूजा के लिए शनि मंदिर के पास फूल तोड़ने गई थी। तभी दो युवक बाइक से वहां पहुंचे और फूल मांगने के बहाने उससे बात करने लगे। अचानक एक युवक ने उसके गले से चेन झपट लिया और दोनों बाइक से फरार हो गए। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी