आवास योजना में धांधली, 4650 आवास अधूरे

सुंदरगढ़ जिले में राज्य सरकार की आवास योजना में भारी अनियमितता हुई है। एक परिवार में पिता-पुत्र के नाम पर आवास आवंटित किया गया है तो कहीं आवास का निर्माण अधूरा है पर सरकारी खाते में पूर्ण दर्शाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:11 AM (IST)
आवास योजना में धांधली, 4650 आवास अधूरे
आवास योजना में धांधली, 4650 आवास अधूरे

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में राज्य सरकार की आवास योजना में भारी अनियमितता हुई है। एक परिवार में पिता-पुत्र के नाम पर आवास आवंटित किया गया है तो कहीं आवास का निर्माण अधूरा है पर सरकारी खाते में पूर्ण दर्शाया गया है। जिले में 2016-17 आर्थिक वर्ष से 2020-21 तक के 4650 आवास अधूरे हैं। 12 जून तक 1833 आवास का काम पूरा होना बताया गया है पर इसके लिए अंतिम किस्त का 30 हजार रुपये नहीं दिया गया है। अधिकतर घरों में दरवाजे खिड़की व रंग रोगन का काम नहीं हुआ है। 325 घरों के लिए अब तक राशि प्रदान नहीं की गई है। 1438 घरों का काम प्लिथ लेवल तक ही हुआ है। 1060 घरों का काम छत तक पहुंचा है।

केंद्र सरकार की एक टीम ने सुंदरगढ़ समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आवास योजना की जांच की थी एवं हाल ही में इसकी रिपोर्ट आई है। 1833 आवास सरकारी खाते में पूर्ण दिखाए गए हैं पर इनके लाभुकों को अंतिम किस्त का 30 हजार रुपये नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि अधिकतर घरों में छत की ढलाई नहीं हुई है। कुछ घरों में दरवाजे खिड़की नहीं लगे हैं तथा कुछ का रंगरोगन नहीं हुआ है पर सरकार के खाते में सभी पूरे हैं। हेमगिर ब्लाक के त्रिलोचनपुर गांव में नि:संतान एकता किसान व पत्नी को 2016-17 में आवास आवंटित किया गया था। छत व दीवार में दरार आ गई है। अब तक खिड़की व दरवाजे नहीं लगे और न ही घर का प्लास्टर ही किया गया। फर्श पक्का नहीं हो पाया है। लेफ्रीपाड़ा ब्लाक के बड़दलकी गांव की ललितामाझी व नीरू जयपुरिया को 2017 में आवास मिला था। घर की छत की ढलाई तक काम काम हुआ है पर सरकारी खाते में इसे पूरा दिखा गया है। इस ब्लाक में वर्ष-2016 से 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजना में आवास आवंटित किए गए थे। इनमें से 32 लोगों को अब तक एक किस्त भी नहीं मिली है। 201 का घर प्लिथ लेवल तक बना है। 121 का काम छत तक हुआ है इस तरह 535 घर अधूरे हैं जबकि 250 घर संपूर्ण दिखाए गए हैं जिसकी अंतिम किस्त नहीं मिली है। 80 फीसद से अधिक काम ठेकेदार के जरिए कराया गया है एवं राशि की हेराफेरी की गई है। इस तरह जिले में 4650 आवास अधूरे हैं।

:::::::::::

जून महीने तक अधूरे आवास

ब्लाक अधूरे सरकारी खाते में संपूर्ण

सबडेगा 51 41

सुंदरगढ़ 65 42

कुतरा 80 181

राजगांगपुर 85 88

हेमगिर 123 06

टांगरपाली 124 37

बिसरा 130 165

बालीशंकरा 134 64

कुआरमुंडा 194 05

बणई 229 23

बड़गांव 230 68

लाठीकटा 321 165

गुरुंडिया 522 102

लेफ्रीपाड़ा 531 254

कोइड़ा 578 206

लहुणीपाड़ा 618 53

नुआगांव 631 333

chat bot
आपका साथी