जामुडीह-स्वयंबा मार्ग में डंपर की चपेट में युवक की मौत, शिक्षिका गंभीर

केबलांग थाना अंतर्गत जामुडीह- स्वयंबा मार्ग में बालिका हाईस्कूल के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि सिलकुटी सेवाश्रम की प्रधानाध्यापिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:49 PM (IST)
जामुडीह-स्वयंबा मार्ग में डंपर की चपेट में युवक की मौत, शिक्षिका गंभीर
जामुडीह-स्वयंबा मार्ग में डंपर की चपेट में युवक की मौत, शिक्षिका गंभीर

जासं, राउरकेला : केबलांग थाना अंतर्गत जामुडीह- स्वयंबा मार्ग में बालिका हाईस्कूल के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि सिलकुटी सेवाश्रम की प्रधानाध्यापिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलिकुटी सेवा आश्रम की प्रधान शिक्षिका प्रतिमा डुंगडुंग एवं 19 वर्षीय चिटू सिंह के साथ बाइक से बणई लौट रही थी। तभी रेंजड़ा साइडिग से आ रहे डंपर ने स्वायंबा स्कूल के पास उन्हें टक्कर मार दिया। संतुलन बिगड़ गया एवं वे गिर गए एवं दोनों को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए लहुणीपाड़ा सरकारी अस्पताल लाया गया एवं प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। राउरकेला सरकारी अस्पताल में चिटू सिंह की मौत हो गई जबकि शिक्षिका प्रतिमा का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर इस घटना की जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया है। जलदा सी ब्लाक चौक में लगा सीसीटीवी कैमरा : अपराध व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जलदा सी ब्लाक चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की जा रही थी। राउरकेला पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग-143 तथा राजपथ को जोड़ने वाले आधा दर्जन प्रमुख मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस की ओर से इनके लगने के बाद दुर्घटना एवं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे वाहन व अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस पहल की प्रशंसा की है।

chat bot
आपका साथी