छात्रों के प्रति माला का स्नेह सदैव याद रहेगा : शैबालिनी

आदर्श विद्यामंदिर फर्टिलाइजर की सहायक हिदी शिक्षिका माला दास को सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:37 AM (IST)
छात्रों के प्रति माला का स्नेह सदैव याद रहेगा : शैबालिनी
छात्रों के प्रति माला का स्नेह सदैव याद रहेगा : शैबालिनी

संसू, फर्टिलाइजर : आदर्श विद्यामंदिर, फर्टिलाइजर की सहायक हिदी शिक्षिका माला दास को सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। डॉ. फकीर चरण होता की अध्यक्षता आयोजित इस समारोह में शिक्षिका दास ने अपने कार्य जीवन के अनुभव साझा किए। कहा कि स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका और छात्रों से उन्हें जो स्मृति, समर्थन और प्रेरणा मिली, वह अविस्मरणीय है। प्रधानाध्यापिका शैबालिनी ने दास के कार्य नैतिकता, त्याग, शिक्षण, समय की पाबंदी, समर्पण और सबसे बढ़कर छात्रों के प्रति उनके प्यार, सम्मान, सहानुभूति और सहयोगियों के साथ मिलनसार व्यवहार की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक सुमंत कुमार पांडा ने किया। शुरुआत में विद्यार्थियों द्वारा विदाई संगीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षिका को उपहार और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक रमेश चंद्र राउत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव अनंत कुमार जेना, शिक्षक प्रफुल्ल चंद्र महांती, बिपिन बिहारी राउतराय, प्रमिला साहू, प्रतिभा पाटी समेत सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। बारात के कारण जाम में फंसे लोग : राउरकेला के चौधरी पेट्रोल पंप रोड से गांधी रोड स्थित गुरुद्वारा में शुक्रवार को एक बारात जा रही थी। उक्त बारात क्रास रोड मॉल के निकट पहुंचने के दौरान अचानक रुकने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इसके बावजूद बारात में शामिल लोगों के आगे अथवा साइड नहीं होने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह देख एक कार चालक ने गाड़ी से उतर कर बरातियों को डपटते हुए सड़क खाली करने को कहा। इसके बाद बाराती साइड होकर गुरुद्वारा की ओर बढ़ने के बाद यातायात सामान्य हो सका। आए दिन इस चौक में जाम की समस्या उत्पन्न होने के कारण स्थानीय दुकानदारों ने यहां ट्रैफिक पुलिस या होमगार्ड को तैनात करने की मांग की है। मिनी ट्रक चालक की हरकत की वजह से परेशान हुए राहगीर : स्टेशन चौक में गलत साइड से चालक द्वारा मिनी ट्रक निकालने के कारण यहां जाम लग गया। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब स्टेशन चौक के निकट सरकारी राशन दुकान खाद्यान्न पहुंचाने के लिए मिनी ट्रक के चालक द्वारा गलत साइड से वाहन निकालने के कारण गुरुद्वारा की ओर से आने जाने वाले लोगों के साथ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक को पार कराने के बाद यातायात सामान्य हो सका।

chat bot
आपका साथी