सेल मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण

सेल मेडिक्लेम योजना (2021-22) को मैसर्स न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 11 जुलाई 2021 से 10 जुलाई 2022 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 09:52 PM (IST)
सेल मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण
सेल मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेल मेडिक्लेम योजना (2021-22) को मैसर्स न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 11 जुलाई, 2021 से 10 जुलाई, 2022 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया जा रहा है। 70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम 5055 रुपये है जबकि 70-80 वर्ष के आयु वर्ग के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम 3035 रुपये है। 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को 100 रुपये के नामांकन शुल्क के अतिरिक्त। नवीनीकरण प्रीमियम के रूप में कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

पॉलिसी अवधि 2021-22 के दौरान नवीनीकरण और नए नामांकन के अलावा, गैप मामले यानी पूर्व कर्मचारी जो सेल से सेवानिवृत्त होने के बाद कभी भी सेल मेडिक्लेम योजना के तहत नामांकित नहीं हुए हैं या वे कर्मचारी जो योग्य पात्र थे और अपनी सदस्यता को नवीनीकृत करने में विफल रहे हैं। वे सेल मेडिक्लेम योजना 2021-22 के तहत प्रदान किए गए कवरेज मानदंड के संदर्भ में उपरोक्त आयु वर्ग के आधार पर रियायती प्रीमियम के भुगतान पर 2021-22 के लिए योजना के तहत नामांकन के लिए भी अनुमति दी जाएगी। पॉलिसी अवधि 2021-22 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और उनके जीवनसाथी के लिए नए नामांकन को प्रो-राटा प्रीमियम के भुगतान पर सेल मेडिक्लेम योजना 2021-22 के तहत कवरेज के लिए अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा सेल मेडिक्लेम योजना में नामांकन के मौजूदा नियमों और शर्तों पर पूर्ण प्रीमियम के भुगतान पर इच्छुक पूर्व कर्मचारियों के लिए सुपर टॉप अप की सुविधा है।

सेल मेडिक्लेम योजना (2021-22) का विवरण संपर्क वेबसाइट और सेल वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://www.ह्यड्डद्बद्य.ष्श्र.द्बठ्ठ और सेल मेडिक्लेम पोर्टल द्धह्लह्लश्च://ह्यड्डद्बद्य.द्वस्त्रद्बठ्ठस्त्रद्बड्ड.ष्श्रद्व पर भी उपलब्ध है। गैप मामलों के लिए आवेदन पत्र संपर्क वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सेल मेडिक्लेम योजना के तहत संबंधित संयंत्र/यूनिट में नवीनीकरण और गैप मामलों के नामांकन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त है।

chat bot
आपका साथी