यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा से लैस होगा राउरकेला मॉडल स्टेशन : जोशी

राउरकेला मॉडल स्टेशन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा से लैस किये जाने के साथ उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:58 PM (IST)
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा से लैस होगा राउरकेला मॉडल स्टेशन : जोशी
यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा से लैस होगा राउरकेला मॉडल स्टेशन : जोशी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला मॉडल स्टेशन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा से लैस किये जाने के साथ उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास करने के साथ नया फुट ओवरब्रिज, प्लेटफार्म संख्या- 6 भी बनाया जाएगा। उन्होंने द्वितीय प्रवेश मार्ग का निरीक्षण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व झारसुगुड़ा से अपने विशेष सैलून से राउरकेला पहुंचने पर प्लेटाफार्म संख्या- 1 पर स्थित एक निजी पेड वेटिग हाल का उद्घाटन करने किया। साथ ही यहां के कर्मचारी को आनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एप रखने का निर्देश दिया। इसके बाद जीएम जोशी ने प्लेटफार्म संख्या-1 से लेकर 4 और 5 तक निरीक्षण किया। उन्होंने द्वितीय प्रवेश मार्ग का भी निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों से आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यो की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ डीआरएमस विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, आरपीएफ चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह, राउरकेला आरपीएफ एएससी राजीव उपाध्याय समेत आरपीएफ ओसी, बंड़ामुंड़ा एआरएम निशांत कुमार, स्टेशन मैनेजर एके मिश्रा, डिप्टी सीआइ कमलेश कुमार गागराई सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। जीएम के पहुंचने से पहले स्टाल से हटाई गई बिरियानी : दपूरे महाप्रबंधक अर्चना जोशी के राउरकेला स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचने से पहले ही प्लेटफार्म संख्या-1 और 2 पर स्थित क्रमश: एक्सप्रेस फूड सर्विसेस और हेमंत शुक्ला के स्टॉल से वेज और अंडा बिरियानी को हटा दिया गया। इस कारण पूरे दिन यात्री परेशान रहे। जबकि रोजाना इन दोनों प्लेटफार्म में वेज और अंडा बिरियानी की बिक्री हो रही थी। जीएम के दौरे के मद्देनजर अचानक से बिरियानी की बिक्री बंद कराए जाने को लेकर तरह तरह की चर्चा है। कुछ लोग यह कहते सुने गए कि इन स्टॉलों से बिक रही वेज व अंडा बिरियानी की गुणवत्ता सवालों में होने के कारण रेल अधिकारियों द्वारा ऐसा कदम उठाया गया ताकि जीएम के निरीक्षण के दौरान कोई ऐसी बात सामने न आए।

chat bot
आपका साथी