कृषि योजनाओं के लिए जागरूकता रथ रवाना

कृषि योजनाओं के संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि रथ को रवाना किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:01 AM (IST)
कृषि योजनाओं के लिए जागरूकता रथ रवाना
कृषि योजनाओं के लिए जागरूकता रथ रवाना

जासं, राउरकेला : कृषि योजनाओं के संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि रथ को रवाना किया गया है। कृषि सूचना एवं सलाहकार केंद्र के जरिए नुआगांव ब्लाक क्षेत्र के 20 पंचायत के किसानों को खेती किसानी तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। नुआगांव ब्लाक में छह दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। इसमें शामिल बालिकाएं संबलपुरी गीत व नृत्य के जरिए लोगों को विभिन्न जानकारियां दे रही हैं। बीडीओ तृप्ति बरई ने रथ को रवाना किया। रथ के साथ ब्लाक कृषि अधिकारी दिलीप कुमार महंती एवं कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। खाद के दाम में बढ़ोत्तरी का विरोध : कोरोना महामारी के दौरान किसानों की आर्थिक हालत दयनीय हो गई है। ऐसी स्थिति में खाद की कीमत में बढ़ोत्तरी होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। कृषक सभा की सुंदरगढ़ जिला इकाई की ओर से उपजिलापाल पानपोष के कार्यालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा बढ़ी दर को शीघ्र वापस लेने की मांग की गई।

किसान नेता सुरेन्द्र दास एवं युवा फेडरेशन के नेता कवि प्रधान की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने पानपोष उपजिलापाल दौलत चंद्राकर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें केंद्र सरकार की ओर से खाद के दाम में प्रति किलो 14 रुपये तक बढ़ोत्तरी किए जाने से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ने की बात कही गई है। दाम बढ़ोत्तरी का किसान सभा की ओर से विरोध करने के साथ ही इसे तुरंत वापस लेने की मांग की गई है। कृषक सभा की ओर से कहा गया है कि यदि बढ़े दाम को वापस नहीं लिया गया तो किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उनके उपज का दाम भी उन्हें नहीं मिल पाएगा। ऐसे में किसान आंदोलन के लिए विवश होंगे। उन्होंने इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी