रताखंडी स्कूल के शिक्षक ने गुरु-शिष्य परंपरा को किया शर्मसार

सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा ब्लाक अंतर्गत रताखंडी स्थित ब्लॉक ग्रांट जनता हाईस्कूल के शिक्षक 50 वर्षीय शांतनु नायक ने गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:04 AM (IST)
रताखंडी स्कूल के शिक्षक ने गुरु-शिष्य परंपरा को किया शर्मसार
रताखंडी स्कूल के शिक्षक ने गुरु-शिष्य परंपरा को किया शर्मसार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा ब्लाक अंतर्गत रताखंडी स्थित ब्लॉक ग्रांट जनता हाईस्कूल के शिक्षक 50 वर्षीय शांतनु नायक ने गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है। छात्राओं के यौन उत्पीड़न व अत्याचार की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया एवं कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। शांतनु नायक ने आठ साल पहले स्कूल की एक छात्रा के साथ अनैतिक कार्य किया था एवं पकड़े जाने पर उसे गांव से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह कुमझरिया में चितरंजन देव के घर भाड़े में रहने लगा। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को ट्यूशन के लिए शांतनु नायक के पास भेजने लगे थे। शांतनु अपनी आदत के मुताबिक फिर से बच्चों के साथ अनैतिक कार्य करने लगा। छात्राओं को गोद में बैठाने, उनके आंतरिक अंगों को छूने, आलिगन करने जैसी हरकत करने की बात बच्चों ने अपने अभिभावकों को बतायी थी। अभिभावक उसके खिलाफ शिकायत नहीं कर रहे थे। तीसरी कक्षा की एक छात्रा के साथ भी ऐसा होने पर उनके अभिभावकों ने मुंह खोला तब दूसरे बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के साथ ऐसा होने की शिकायत की। इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर शिक्षक शांतनु नायक के खिलाफ बीरमित्रपुर थाने में लिखित शिकायत की। थाना अधिकारी दीप्तिरंजन साहू, एसआइ दोलमणि नायक ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं अन्य संगीन मामले दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना है एवं शिक्षक के प्रति भारी आक्रोश भी है।

chat bot
आपका साथी