रेलवे व आरएमसी की टीम ने किया निरीक्षण

राउरकेला जागरण मंच द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के शहर दौरे के दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:35 AM (IST)
रेलवे व आरएमसी की टीम ने किया निरीक्षण
रेलवे व आरएमसी की टीम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला जागरण मंच द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के शहर दौरे के दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। रविवार को रेलवे और राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विकास कार्यो का सर्वेक्षण करने के साथ निरीक्षण किया। टीम में रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता मुकेश कुमार भगत, आरएमसी के उपायुक्त सुधांशु भोई, राउरकेला जागरण मंच के अध्यक्ष अमिताभ सामल प्रमुख शामिल थे। संयुक्त टीम ने पीडब्ल्यूडी सड़क परियोजना को जल्द ही बसंती कालोनी (मालगोदाम) रेलवे कालोनी से बीएसएनएल कार्यालय तक शुरू करने के लिए निर्देश दिया है। बंडामुंडा क्षेत्र में कंपोस्टिग प्लांट और अन्य विकास कार्यों में प्रवेश निकास बिदु जैसी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। यह जानकारी राउरकेला जागरण मंच के अध्यक्ष एवं राउरकेला कंसल्टिव कमेटी के सदस्य अमिताभ सामल ने दी है। युवक पर हमले में दो भाई गिरफ्तार : हेमगिर ब्लाक के गर्जनबहाल गांव निवासी किशोर माझी पर जानलेवा हमले में पुलिस के द्वारा दो भाइयों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया। गर्जनबहाल गांव के चुडामणि सा एवं लक्ष्मण सा के साथ बोयल उत्सव के दौरान गांव के किशोर माझी के साथ विवाद हुआ था। शुक्रवार को दोनों ने मिलकर किशोर पर लाठी से हमला किया और मृत समझ कर वहां से फरार हो गए थे। शनिवार की सुबह लहूलुहान हालत में किशोर को स्कूल के पास देखा गया। इसके बाद उसे सुंदरगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। किशोर की बहन सरस्वती ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

chat bot
आपका साथी