दलालों के कब्जे में रेलवे का आरक्षण काउंटर

राउरकेला रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर इन दिनों दलालों का कब्जा है। तत्काल टिकट से लेकर साधारण आरक्षण पर दलाल खुलेआम रेल यात्रियों की जेब काट रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:16 PM (IST)
दलालों के कब्जे में रेलवे का आरक्षण काउंटर
दलालों के कब्जे में रेलवे का आरक्षण काउंटर

जासं, राउरकेला : राउरकेला रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर इन दिनों दलालों का कब्जा है। तत्काल टिकट से लेकर साधारण आरक्षण पर दलाल खुलेआम रेल यात्रियों की जेब काट रहे है। टिकट दलाल तरह तरह के हथकंडे अपना कर अलग-अलग दिन पर भिन्न लोगों को भेज कर आरक्षण केंद्र पर अपना यह कारोबार चला रहे हैं। इन परिस्थितियों में रेल यात्रियों के लिए आरक्षण टिकट लेना टेढ़ी खीर बन गया है। जब तक ग्रामीण क्षेत्रों से लोग स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचते हैं तब तक लंबी कतार लग जाती है। जो लोग रात में आकर लाइन में लगते है उन्हें दलाल भगा देते है। आश्चर्य की बात यह है कि आरक्षण केंद्र पर आरपीएफ जवानों की तैनाती काफी कम है। ऐसे में राउरकेला स्टेशन के आसपास के कुछ ठिकानों पर भी टिकट दलाल सक्रिय हैं। जानकारों की माने तो यह सारा खेल यहां पदस्थापित सुरक्षा और विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। फेस्टिवल सीजन के बाद अब दिसंबर में छुट्टी का समय है। जिस कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। ऐसे में इस अवधि में दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, हावड़ा, भुवेश्वर, बिहार आदि जगह को जाने के लिए यात्रियों की होड़ मची हुई है। जिसका फायदा उठाकर दलाल रेल टिकट की बिक्री कर रहे है। हाइवा की टक्कर से बाइक चालक जख्मी : बंडामुंडा-बिसरा मुख्य मार्ग में मंगल बाजार स्थित कब्रिस्तान के निकट हुए सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है। जब पिच लदा हाइवा राउरकेला से बिसरा की तरफ जाने के दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया। इससे बाइक चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। दुर्घटना के बाद हाइवा भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी