भीषण बारिश में डूब गया रेलवे पंप हाउस

लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश के कारण प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ सुंदरगढ़ जिले के नदी-नालों में उफान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:14 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:14 AM (IST)
भीषण बारिश में डूब गया रेलवे पंप हाउस
भीषण बारिश में डूब गया रेलवे पंप हाउस

संसू, बंडामुंडा : लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश के कारण प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ सुंदरगढ़ जिले के नदी-नालों में उफान है। सभी तालाब लबालब भर गए हैं। कोयल नदी का हाल यह है कि समीप के खेतों तक से पानी का बहाव हो रहा है। वहीं, जोबाघाट स्थित कोयल नदी किनारे रेलवे का पंप हाउस डूब गया है। इस कारण रेलनगरी बंडामुंडा के रेलवे कॉलोनी में गुरुवार से पेयजल की सप्लाई बाधित हुई है। इस कारण कॉलोनी के करीब पांच हजार रेल कर्मचारी व उनके परिवार के लोग प्रभावित हुए है। रेलवे कॉलोनी में हुए पानी का संकट को देखते हुए रेल प्रशासन ने टैंकर के द्वारा कॉलोनी के सभी जगहों पर जाकर पानी की सप्लाई किए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश होने के कारण नदी उफान पर है। आलम यह है कि नदी किनारे मौजूद रेलवे पंप हाउस भी पानी डूब गया है। ऐसे में नदी का जल बहाव जबतक कम नही होगा, तबतक मोटर को नही चलाया जा सकता है। इस कारण रेलवे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप है।

पानी की दिक्कत होने पर रेलवे कॉलोनी के सभी हैंड पंप पर सुबह से देर शाम तक रेल कर्मी व उनके परिवार के लोगो को लाइन लगाकर पानी की ढुलाई करते देखने को मिल रहा है। महिलाए हैंड पंप पर लंबी कतार में खड़े होकर घर के कामकाज के लिए पानी की ढुलाई कर रही है। हालांकि कोयल नदी में पानी का स्तर धीरे धोरे कम हो रहा है।पानी पंप हाउस से नीचे जाने के बाद ही रेल कॉलोनी में पानी की आपूर्ति संभव होगी।

chat bot
आपका साथी