इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ से अनुयायियों में रोष

बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर व अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन मंदिर पर तोड़फोड़ व अनुयायियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर शहरवासियों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:13 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:13 AM (IST)
इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ से अनुयायियों में रोष
इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ से अनुयायियों में रोष

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर व अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ, इस्कॉन मंदिर पर तोड़फोड़ व अनुयायियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर शहरवासियों में रोष है। मंदिरों की सुरक्षा, पीड़ित परिवारों व भक्तों को न्याय देने, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि मांगो को लेकर अनुयायियों ने बिरसा चौक में प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। बांग्लादेश में हिसक भीड़ के द्वारा नियाखाली इस्कॉन मंदिर, कुमिला चट्टग्राम में मंदिर व दुर्गा मंडप में तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई। हिसक भीड़ में शामिल लोगों ने इस्कॉन मंदिर में घुसकर पूज्य प्रभुपात की मूर्ति को तोड़ने के साथ ही वहां रहने वाले अनुयायियों के साथ मारपीट की। आश्रम व मंदिर का सामान तोड़ देने के साथ ही प्रसाद को भी बर्बाद कर दिया। बांग्लादेश समेत विश्व के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले इस्कॉन भक्तों की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है एवं सुरक्षा की मांग की जा रही है। इस्कॉन मंदिर राउरकेला के प्रबंधक प्रेम माधव दास, सर्वेश्वर दास, कार्यक्रम संयोजक धर्मदत्त षडंगी, मनोज महापात्र, मदन मित्तल, मनोज अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल थे। प्रदर्शन के बाद एडीएम के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपा गया। मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को किया गया विसर्जन : फर्टिलाइजर के विभिन्न पंडालों में स्थापित की गई मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को शुक्रवार की रात कोविड गाइन का पालन करते हुए बालूघाट स्थित कृतिम तालाब में विसर्जन किया गया। लाइट व डीजे को छोड़कर धूप, झुणा, घंटी व हरीबोल के जाप के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस साल दक्षिण राउरकेला में रंगीला चौक, न्यू नारायण मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, मां मंगला चौक के पास स्थित पूजा मंडप, लोकनाथ मार्केट (ए, बी, सी), लालटंकी, टांगरपा, आईडीएल,मर्डन इंडया, भंज कॉलोनी, जलदा, देवगांव, तारापुर, नबकृष्णनगर, पुरुना नारायणी मार्केट, पूर्णानंद बाजार, फर्टिलाइजर ई ब्लॉक, कंसट्रक्शन कॉलोनी, फायर फाइटिग कॉलोनी, एबीसी कॉलोनी में मां लक्ष्मी की 4 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी।

chat bot
आपका साथी