आरएसपी के अंदर चुनाव प्रचार पर लगी रोक

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वीकृति प्राप्त यूनियन के चुनाव के लिए नामांकन के बाद सरगर्मी तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:14 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:14 AM (IST)
आरएसपी के अंदर चुनाव प्रचार पर लगी रोक
आरएसपी के अंदर चुनाव प्रचार पर लगी रोक

जासं, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वीकृति प्राप्त यूनियन के चुनाव के लिए नामांकन के बाद सरगर्मी तेज हो गई है। 15 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर यूनियन की ओर से श्रमिकों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। संयंत्र के अंदर अप्रियकर स्थित उत्पन्न न हो इसके लिए चुनाव अधिकारी की ओर से अंदर चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। सेक्टर इलाके में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार पर पाबंदी नहीं होगी।

संयंत्र में यूनियन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 29 अक्टूबर को जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। 15 नवंबर को दीपिका इस्पात शिक्षा सदन सेक्टर-18 में मतदान होगा। इसके अलावा संयंत्र के अंदर 14 तथा स्टील टाउन में दो बूथ तैयार किए जाएंगे। सुबह छह से शाम चार बजे तक मतदान के बाद मतपेटियां दीपिका शिक्षा सदन लाई जाएंगी एवं शाम को 6 बजे से मतों की गिनती का काम शुरू होगा। संयंत्र के अंदर चुनाव प्रचार पर चुनाव अधिकारी के द्वारा रोक लगा दी गई है। बाहरी लोग संयंत्र के अंदर जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे। कर्मचारी अपने बीच ही चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं पर घूम-घूम कर प्रचार नहीं कर सकेंगे। वहीं, सेक्टर इलाके में श्रमिक संगठनों के प्रचार पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होगी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। एसपीसीए 31 को मनाएगी सरदार पटेल की जयंती : सरदार पटेल कल्चरल एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष युगल किशोर महंतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें 31 अक्टूबर को प्रधानपाली स्थित एसोसिएशन के भवन में सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सुबह नौ बजे कार्यक्रम शुरू होगा। बैठक में सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ ही भवन निर्माण, प्रतिमा स्थापना के लिए स्टेच्यू कमेटी का गठन, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस्पात मंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर इस दिशा में पहल करने पर जोर दिया गया। पटेल जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी चारुशिला महंतो को दी गई। सभी सदस्यों से समय पर मास्क पहन कर व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी