एक हजार सामान्य व 100 ऑक्सीजन युक्त बेड की तैयारी

सुंदरगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से हर दिन पांच सौ से ऊपर कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:57 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:57 AM (IST)
एक हजार सामान्य व 100 ऑक्सीजन युक्त बेड की तैयारी
एक हजार सामान्य व 100 ऑक्सीजन युक्त बेड की तैयारी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से हर दिन पांच सौ से ऊपर कोरोना के नए मरीजों की पहचान हो रही है। 80 फीसद से अधिक राउरकेला एवं आसपास के क्षेत्र के होने के कारण लोगों की चिता बढ़ने लगी है। रोगियों के लिए बेड की कमी न हो और इलाज की कमी से किसी की मौत न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार को नगर निगम सम्मेलन कक्ष में विधायक शारदा नायक, जिलापाल निखिल पवन कल्याण, एडीएम अबोली सुनील नरवाने एवं निगम आयुक्त दिव्य ज्योति परीडा ने बैठक की तथा 30 अप्रैल तक एक हजार सामान्य बेड एवं एक सौ ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार करने की बात कही।

जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने कहा कि जिले में कोविड केयर सेंटर, कोविड अस्पताल तथा सामान्य बेड वाले कोरोना केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। 400 ऑक्सीजन युक्त बेड एवं 20 वेंटिलेटर बेड मिल चुके हैं। चिकित्सकों की कमी जिले में नहीं होगी। 30 नए चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं इनमें 12 योगदान कर चुके हैं। लोगों को घर-घर जाकर दवा देने व उनकी देखभाल के लिए 15 रैपिड रिस्पांश टीम गठित की गई है। एक दिन में 409 घरों में जाकर दवा पहुंचायी जा चुकी है। एनआइटी में 800 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। यहां भी सौ ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए जाएंगे। राउरकेला में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। आरएसपी में पर्याप्त ऑक्सीजन बन रहा है। आंकड़ों के अनुसार जिले में 22 हजार प्रवासियों के लौटने की संभावना है। उन्हें रखने एवं कोरोना जांच के लिए सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है। विधायक शारदा नायक ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है केवल अधिक सिलेंडर की जरूरत है। सभी कोविड अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन रखने का प्रबंध किया जा रहा है। छोटे सिलेंडर की जगह सौ जंबो सिलेंडर भी मंगाए जा रहे हैं। तीन ऑक्सीजन प्लांट में निरंतर उत्पादन बनी रहे इसके लिए वेस्को से बातचीत हुई है एवं उसे पावर सप्लाइ जारी रखने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी