डुमरता में शुरू हुई काली पूजा की तैयारी

बिसरा प्रखंड के बंडामुंडा पंचायत स्थित डुमरता पहाड़ी काली मंदिर के द्वारा काली पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:38 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:38 AM (IST)
डुमरता में शुरू हुई काली पूजा की तैयारी
डुमरता में शुरू हुई काली पूजा की तैयारी

संसू, बंडामुंडा : बिसरा प्रखंड के बंडामुंडा पंचायत स्थित डुमरता पहाड़ी काली मंदिर के द्वारा काली पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस साल डुमरता में होने वाली काली पूजा के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कोविड गाइडलाइन के तहत पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। सुंदरगढ़ जिले में यह काली मंदिर प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहां जो भी मुराद मांगी जाती है मां काली उसे पूर्ण करती हैं। नवगठित कमेटी महेंद्र सरदार को सचिव, श्रीनिवास राव को सहसचिव चुना गया है। वहीं, चरण महतो, आलोक महतो, एसपी डे, त्रिनाथ प्रमाणिक, परमेश्वर भंज, अशोक मिश्रा, बिरसा ओराम, मधु, जितेंद्र मालाकार, रेंका ओराम, परमेश्वर महतो, पूर्ण चंद्र महतो, रवि माझी, जितेंद्र महतो, उमेश महतो, रघुनाथ सरदार, कुबेर महतो आदि को सलाहकार का दायित्व दिया गया है। लाठीकटा प्रखंड में महाविद्यालय खोलने को सीएम से गुहार : लाठीकटा अंचल के जिला परिषद सदस्य, समिति सदस्य एवं सरपंचों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर लाठीकाटा प्रखंड में नया महाविद्यालय खोलने की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया गया है कि 16 ग्राम पंचायत वाले ब्लॉक में 14 हाईस्कूल हैं। हर साल एक हजार से अधिक बच्चे मैट्रिक की परीक्षा पास करते हैं, और उनकी पढ़ाई के लिए जलदा में महिला कॉलेज और वेदों में एक कॉलेज है। वेदव्यास कालेज लाठीकटा प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर है। इस कारण कई छात्र हर साल उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। राउरकेला कॉलेज में गरीब बच्चे 80/100 रुपये प्रतिदिन के शुल्क पर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए यदि लाठीकटा प्रखंड के पास कहीं नया कॉलेज खोला जाए तो बच्चे साइकिल चलाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी