गणेश पूजा के लिए बने भव्य पंडाल व प्रतिमा

भगवान गणेश की पूजा के लिए भव्य पंडाल व प्रतिमा स्थापित की जा रही है जो इस वर्ष पूजा का मुख्य आकर्षण होगा।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:54 AM (IST)
गणेश पूजा के लिए बने भव्य पंडाल व प्रतिमा
गणेश पूजा के लिए बने भव्य पंडाल व प्रतिमा

राउरकेला, जेएनएन। भगवान गणेश की पूजा के लिए शहर में तैयारियां जोरों पर है। बसंती कॉलोनी में पानी टंकी मैदान एवं छेंड कॉलोनी में वीएसएस मार्केट के पास भव्य पंडाल व प्रतिमा स्थापित की जा रही है जो इस वर्ष पूजा का मुख्य आकर्षण होगा। यहां इस वर्ष भी मेला व मीना बाजार लगेगा। पावर हाउस रोड, गणेश चौक समेत दर्जनों क्लब, कमेटी, शैक्षिक संस्थान व कार्यालयों में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर 13 सितंबर को श्रद्धा के साथ पूजा की जाएगी। 

हेल्पेज क्लब बसंती कॉलोनी 

बसंती कॉलोनी में हेल्पेज क्लब की ओर से 26वें साल धूमधाम से गणेश पूजा की जाएगी। इस वर्ष यहां मूंगफली के छिलके एवं मूंगफली से बाहुबली के महिस्मति भवन की आकृति का भव्य पंडाल तैयार किया गया है। इसके लिए पश्चिम बंगाल से डेकोरेटर आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिमा को भी भव्य रूप दिया गया है। यहां प्रतिमा मूंगफली, सौंप, कोहड़ा के बीज, पीस्ता बादाम, काजू आदि से तैयार किया जा रहा है। यहां मेला व मीना बाजार भी लगेगा। हेल्पेज क्लब के अध्यक्ष भक्तिरंजन पोद्दार, सचिव भरत संघवी, उपाध्यक्ष नीमू जैन, कार्यकारी सचिव बुलू महंती समेत कमेटी के अन्य सदस्य इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।

लाइफ लाइन वेल्फेयर कमेटी छेंड

वीर सुरेन्द्र साय मार्केट के सामने ब्राइट लाइन वेल्फेयर कमेटी की ओर से 26वें साल गणेश पूजा की जा रही है। यहां इस वर्ष कपड़े व थर्मोकॉल से विजयवाड़ा के शिवमंदिर की आकृति का 90 फीट ऊंचा भव्य पंडाल तैयार किया गया है। इसके अलावा मूर्तिकार भद्रक के महेश्वर विश्वाल के द्वारा आकर्षक प्रतिमा तैयार की जा रही है। अध्यक्ष दिलीप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश जेना, महासचिव अभिजीत राय, कोषाध्यक्ष रिकी बजाज आदि की देखरेख में यहां पूजा धूमधाम से किया जाएगा। यहां दर्शन व पूजा अर्चना के साथ मेले का भी भक्त आनंद ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी