पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जवान की मौत, तीन जख्मी

हेमगिर थाना अंतर्गत कालोबाहल चौक के पास पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:21 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:21 AM (IST)
पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जवान की मौत, तीन जख्मी
पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जवान की मौत, तीन जख्मी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : हेमगिर थाना अंतर्गत कालोबाहल चौक के पास पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे वाहन में सवार एक जवान की मौत हो गई जबकि हवलदार समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सुंदरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय स्थानांतरित किया गया है। हवलदार की हालत गंभीर होने से उन्हें बुर्ला मेडिकल रेफर किया गया है। हेमगिर थाना के चार जवान एक आरोपित को सुंदरगढ़ कोर्ट में पेशी के लिए ले गए थे। सुंदरगढ़ से हेमगिर लौटते समय कालोबाहल चौक के पास चालक ने संतुलन खो दिया एवं वाहन एक पेड़ से जा टकराया। इससे पुलिस के जवान 36 वर्षीय अनिल एक्का की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हवलदार क्राइम 58 वर्षीय सुनील नायक को गंभीर चोट लगी। ओपीएफ के जवान 31 वर्षीय अशोक कुल्लू एवं चालक को भी चोट लगी है। सभी को इलाज के लिए सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल लाया गया जहां से हवलदार को बुर्ला अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही एसपी सागिरका नाथ भी मौके पर पहुंची। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत : लहुणीपाड़ा ब्लाक के जुनियानी गांव के पास रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वह रामकानी गांव से अपनी ससुराल जुनियानी गांव आ रहा था। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया तथा इस घटना की जांच शुरू की गई है। रामकानी गांव निवासी 30 वर्षीय मनोज ओराम रज पर्व मनाने के लिए जुनियानी अपनी ससुराल परिवार के साथ आया था। दिन भर ससुराल में पर्व मनाने के बाद रात को वह अपने घर लौटने के लिए स्कूटी से निकला था। रात होने के कारण परिवार के लोग उसे जाने से मना कर रहे थे इसके बावजूद वह नहीं माना। जुनियानी बस स्टैंड के पास रात करीब नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरू की। मृतक मनोज की दो बेटियां हैं।

chat bot
आपका साथी