हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना घेराव

झीरपानी थाना अंतर्गत वैकुंठ घाट बस्ती में हमले से जख्मी युवक की कटक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:28 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:28 AM (IST)
हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना घेराव
हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना घेराव

जागरण संवाददाता, राउरकेला : झीरपानी थाना अंतर्गत वैकुंठ घाट बस्ती में हमले से जख्मी युवक की कटक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को परिजन शव लेकर राउरकेला पहुंचे। इसके बाद बस्ती वासियों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में प्रदर्शन किया। शव को थाना के समक्ष रखे जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई जिससे पुलिस बल को बुलाना पड़ा। समझाने के बाद लोग शांत हुए एवं शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गए।

वैकुंठ घाट बस्ती में राउरकेला महानगर निगम की ओर से चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गुरुवार को मुन्ना मल्लिक अपने परिचित मानसरंजन नायक, जीतेन्द्र तांती एवं अजय मल्लिक के साथ निर्माण स्थल की ओर गए थे। वहां उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तब तीनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में उसे लेकर घर छोड़ दिया। दोपहर में जब पत्नी बीना मल्लिक घर आयी तो पति को रक्तरंजित हालत में देखा तथा पड़ोसियों की सहायता से इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने के कारण कटक मेडिकल कालेज स्थानांतरित कर दिया गया। वहां शनिवार को मुन्ना मल्लिक की मौत हो गई। रविवार को परिवार के लोग शव को लेकर राउरकेला पहुंचे और झीरपानी थाना में प्रदर्शन किया। उन्होंने तीनों आरोपितों को पकड़कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पुलिस की ओर से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा उनके विरुद्ध पर्याप्त सबूत एकत्र कर कड़ी सजा दिलाने में सहयोग का भरोसा दिया गया इसके बाद लोग लाश का अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

chat bot
आपका साथी