ट्रैफिक हवलदार रंजन के श्रमदान के कायल हुए राहगीर

स्मार्ट सिटी राउरकेला में गली से लेकर मुख्य मार्ग में विकास कार्यो को लेकर कार्यकारी एजेंसियों द्वारा सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:11 PM (IST)
ट्रैफिक हवलदार रंजन के श्रमदान के कायल हुए राहगीर
ट्रैफिक हवलदार रंजन के श्रमदान के कायल हुए राहगीर

जासं, राउरकेला : स्मार्ट सिटी, राउरकेला में गली से लेकर मुख्य मार्ग में विकास कार्यो को लेकर कार्यकारी एजेंसियों द्वारा सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मंगल भवन के विपरीत लाल बिल्डिंग चौक के पास भी सीवरेज लाइन के लिए ठेकेदार द्वारा सड़क की खोदाई करवाने के बाद जैसे-तैसे गडढों को भर दिया गया है। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह देख लाल बिल्डिंग चौक में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस विभाग के हवलदार रंजन कुमार साहू ने खुद ही एक व्यक्ति से कुदाल लेकर सड़क पर बने गड्ढों को समतल किया ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा न हो। रंजन के इस मानवीय व्यवहार की हर ओर प्रशंसा हो रही है। साधु वेश में घूम रहे संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई हो : उत्तर प्रदेश से आकर साधु वेश में घर-घर घूम रहे अली खान नाम के व्यक्ति के पकड़े जाने की घटना को विहिप की ओर से गंभीर बताया गया है। जिले के दूर दराज के गांवों में ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं जिनकी पहचान कर कार्रवाई की जरूरत है। इसके लिए पुलिस डीआइजी को पत्र लिखकर कर पहल करने का अनुरोध किया गया है। विहिप के वरिष्ठ नेता शांतनु कुसुम ने डीआइजी कविता जालान को लिखे पत्र में कहा कि विभिन्न क्षेत्र में साधु वेश में लोग बड़ी संख्या में घूम रहे हैं। उनकी पहचान नहीं की गई तो आने वाले दिनों मे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिन से राउरकेला तथा सुंदरगढ़ जिले के सभी ब्लाक में साधु वेश में लोग काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं। उनकी गतिविधि भी संदिग्ध है। सेक्टर-15 में स्थानीय युवकों ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। ऐसे लोगों के द्वारा धर्मातरण के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। दक्षिणा के नाम पर लोगों को लूटने की घटनाएं भी सामने आ रही है। चोरी छिनतई की योजना भी बन सकती है। राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक तथा बिसरा, लहुणीपाड़ा, गुरुंडिया, सबडेगा, बालीशंकार, लेफ्रीपाड़ा, बड़गांव, कुतरा, हेमगिर, टांगरपाली ब्लाक क्षेत्र में भी पांच दर्जन से अधिक हिन्दीभाषी साधु वेश में घूम रहे हैं। इनकी पहचान कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है।

chat bot
आपका साथी