विदेश से आने वाले लोग स्वेच्छा से कराएं कोविड जांच : मोहित

विदेश से आने वाले लोग सात से 10 दिनों के भीतर स्वेच्छा से कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच जरूर कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:01 PM (IST)
विदेश से आने वाले लोग स्वेच्छा से कराएं कोविड जांच : मोहित
विदेश से आने वाले लोग स्वेच्छा से कराएं कोविड जांच : मोहित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : विदेश से आने वाले लोग सात से 10 दिनों के भीतर स्वेच्छा से कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच जरूर कराएं। अपनों के साथ दूसरों की जान खतरे में नहीं डालने के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव ने अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रोन काफी घातक होने के कारण लोग समय पर जांच और परीक्षण कराने पर इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा सकता है। इस कारण बाहर से आने वाले लोग राउरकेला सरकारी अस्पताल के साथ-साथ अपने घरों के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसीआ्र जांच जरूर कराएं। अगर अन्य कोई लोगों में भी कोविड-19 के कुछ भी लक्षण दिखने या महसुस होने पर वे भी आरटीपीसीआर परीक्षण जरूर कराएं ताकि समय रहते इलाज हो सके। आरजीएच प्रबंधक ने लोगों से भीड़ में जाने से बचने के साथ साथ कोविड नियम का कड़ाई से पालन करने, समय-समय पार हाथ धोने और मास्क का व्यवहार हमेशा करने का परामर्श दिया है। कहा कि विदेशों से आने वाले लोगों पर सरकार की ओर से एक टीम नजर रखे हुए है। उक्त टीम पर विदेश से आने वालों का पता लगाने के साथ साथ उनको नजदीक के सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उनका आटीपीसीआर परीक्षण कराने का दायित्व दिया गया है। दुर्घटना में युवक गंभीर, पथावरोध : सबडेगा ब्लॉक अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के डुमेरबहाल के पास बोलेरो की चपेट में आने से पैदल जा रहा युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने गति अवरोधक बनाने व भारी वाहनों पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पथावरोध किया। पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।

डुमेरबहाल निवासी 20 वर्षीय तरणी कारसेल पैदल जा रहा था तभी सबडेगा से सुंदरगढ़ की ओर जा रही बोलेरो जीप की टक्कर से वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा एवं पुलिस को भी इसकी सूचना दी। सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरू की। इस रास्ते में दुर्घटना बढ़ने को लेकर लोगों में असंतोष देखा गया। ग्रामीण सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाने, रफ्तार कम करने के लिए जगह जगह गति अवरोधक बनाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी