टीका केंद्र में कोविड नियम की धज्जी उड़ी

कोविड़ टीका लगाने के लिए शनिवार को प्रशासन की ओर से रेलवे कालोनी स्थित डी़जल ट्रेनिग सेंटर में शिविर लगाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:38 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:38 AM (IST)
टीका केंद्र में कोविड नियम की धज्जी उड़ी
टीका केंद्र में कोविड नियम की धज्जी उड़ी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोविड़ टीका लगाने के लिए शनिवार को प्रशासन की ओर से रेलवे कालोनी स्थित डी़जल ट्रेनिग सेंटर में शिविर लगाया गया था। यहां सुबह से लेकर शाम तक अव्यवस्था का माहौल बना रहा। अधिकांश लोग बगैर मास्क के लाइन में नजर आए और उनके बीच शारीरिक दूरी का भी अभाव दिखा। इतना ही नहीं जहां पर टीका दिया जा रहा था वहां समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बुजुर्गो और दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुजुर्ग और दिव्यांग घंटों में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसे लेकर लोगों में रोष देखा गया। बासंती कालोनी में वृद्ध ने की खुदकुशी : बासंती कॉलोनी निवासी शशांक शेखर सत्पथी (67) नामक बुजुर्ग ने सीलिंग फैन में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची उदितनगर थाना की पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है। पेशे से सुरक्षा गार्ड शेखर सत्पथी बासंती कॉलोनी के ए-30 मकान में किराए पर रहते थे। उनके चार बेटे हैं जो सभी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। परिवार वालों का कहना है कि वे इससे पहले भी चार दफा आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। सड़क किनारे से अज्ञात का शव बरामद : सेक्टर-1 स्थित एक मंदिर के पास सड़क किनारे से अज्ञात युवक का शव शनिवार की सुबह देखा गया। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेक्टर- 3 थाना की पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के मोर्ग हाउस में रखा है। मृतक की उम्र 48 साल से अधिक बताई गई है।

chat bot
आपका साथी