आधे से अधिक लाभुकों को नहीं मिला स्मार्ट हेल्थ कार्ड

राउरकेला के 50 प्रतिशत से अधिक लाभुकों को अब तक बीजू स्वास्थ्य कार्ड नही मिल पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:57 PM (IST)
आधे से अधिक लाभुकों को नहीं मिला स्मार्ट हेल्थ कार्ड
आधे से अधिक लाभुकों को नहीं मिला स्मार्ट हेल्थ कार्ड

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला के 50 प्रतिशत से अधिक लाभुकों को अब तक बीजू स्वास्थ्य कार्ड नही मिल पाया है। इससे उनमें निराशा देखी जा रही है। शहर भर में शिविर लगाकर राउरकेला महानगर निगम राशन डीलरों की उपस्थिति में स्मार्ट हेल्थ कार्ड का वितरण किया जा रहा है जोकि नाममात्र का हो पाया है। एक राशन डीलर के पास 600 से अधिक लाभुक होते है। जिसमें से 150 से 200 लाभुकों को ही यह लाभ मिल पाया है। अन्य को कब हेल्थ कार्ड मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि नगर क्षेत्र के सभी राशन डीलरों के अधीन आने वाले लाभुकों का स्मार्ट हेल्थ कार्ड आ चुका है। जिसका वितरण करना बाकी है। इधर, हेल्थ कार्ड नही पाने वाले लाभुकों ने राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कमिश्नर से शीघ्र स्मार्ट हेल्थ कार्ड देने मांग की है। लाभुकों ने राशन डीलर के माध्यम से हेल्थ कार्ड देने का अनुरोध किया है। सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने आरएमसी को निर्देश दिया है कि बीजू स्मार्ट हेल्थ कार्ड का वितरण राशन डीलरों के माध्यम से कराएं, ताकि राशन लेने आने वाले लाभुकों को उनका कार्ड डीलर के जरिए मिल सके। लेकिन यहां जिलापाल के निर्देश का अनुपालन न कर मनमर्जी से स्मार्ट हेल्थ कार्ड का वितरण किया जा रहा है। लाइंग में घर से मोबाइल की चोरी : कांसबहाल थाना अंतर्गत लाइंग थेहरीडीपा गांव में घर का दरवाजा तोड़ कर मोबाइल व अन्य सामान चुरा लिया गया। इस संबंध में थाने में शिकायत के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। थेहरीडीपा गांव निवासी कांतिलाल देसाई काम पर गए थे। परिवार के लोग भी घर से बाहर थे तभी अज्ञात लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर दो कीमती मोबाइल एवं अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए। परिवार के लोग जब घर लौटे तब उन्हें इसका पता चला। इसके बाद थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करायी गई।

chat bot
आपका साथी