पंचपाड़ा-दलदली ईव नदी पुल को मिली मंजूरी

सुंदरगढ़-झारसुगुड़ा जिले को जोड़ने के लिए पंचपाड़ा-दलदली के बीच ईव नदी पर पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:09 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:09 AM (IST)
पंचपाड़ा-दलदली ईव नदी पुल को मिली मंजूरी
पंचपाड़ा-दलदली ईव नदी पुल को मिली मंजूरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़-झारसुगुड़ा जिले को जोड़ने के लिए पंचपाड़ा-दलदली के बीच ईव नदी पर पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। राज्य योजना 2021-22 में इस परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद झारसुगुड़ा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसका सर्वेक्षण किया। ईव नदी पर पुल बनने से झारसुगुड़ा सदर एवं तलसरा तहसील क्षेत्र के गांवों को सुविधा मिल सकेगी।

ईव नदी पर पंचपाड़ा किनारा झारसुगुड़ा जिले के झारसुगुड़ा तहसील अधीन है। वहीं, दलदली किनारा सुंदरगढ़ जिले के टांगरपाली तहसील में आता है। सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय से उज्जवलपुर, सर्गीपाली एवं मंगसपुर सड़क दलदली तक जाती है। पंचपाड़ा तक उक्त सड़क को जोड़ने में ईव नदी बाधक बनी है। इससे मंगसपुर, सर्गीपाली, उज्जवलपुर क्षेत्र के लोगों को पहले सुंदरगढ़ या गांधी चौक जाने के बाद झारसुगुड़ा होकर संबलपुर जाना पड़ता है। यहां यह बाधा दूर करने के लिए लंबे समय से पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी। दो जिलों की सीमा पर यह होने के कारण अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे एवं राजनीतिक इच्छा शक्ति की भी कमी देखी जा रही थी। 2013 में सुंदरगढ़ लोक निर्माण विभाग की ओर से उक्त नदी पर भष्मा-अवनकेला लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था एवं पंचपाड़ा-दलदली में पुल निर्माण की मांग की गई थी। राज्य सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। इससे सुंदरगढ़ एवं झारसुगुड़ा वासियों में हर्ष है। झारसुगुड़ा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप्त कुमार नाथ, सहायक अभियंता आशीष कुमार लेंका ने परियोजना स्थल का मुआयना किया। उनके साथ कार्यकारी एजेंसी इसार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दिलीप कुमार पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार पटेल, लंकेश्वर पटेल, प्रशांत पटेल, मोक्ष पटेल समेत अन्य लोग थे।

chat bot
आपका साथी