खंडाधार खदान में ट्रांसपोर्टरों की मनमानी का आरोप

लहुणीपड़ा ब्लाक के ओडिशा माइनिेंग कार्पोरेशन (ओएमसी) खंडाधार लौह अयस्क खदान से माल परिवहन में ट्रांस्पोर्टरों की मनमानी से वाहन मालिक परेशान है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:20 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 02:20 AM (IST)
खंडाधार खदान में ट्रांसपोर्टरों की मनमानी का आरोप
खंडाधार खदान में ट्रांसपोर्टरों की मनमानी का आरोप

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लहुणीपड़ा ब्लाक के ओडिशा माइनिेंग कार्पोरेशन (ओएमसी) खंडाधार लौह अयस्क खदान से माल परिवहन में ट्रांस्पोर्टरों की मनमानी से वाहन मालिक परेशान है। वेदव्यास ट्रक आनर्स एसोसिएशन, राउरकेला माइनिग एरिया ट्रक एंड टीपर आनर्स एसोसिएशन, लहुणीपाड़ा टीपर मालिक संघ की ओर से उपजिलापाल प्रदीप कुमार डांग को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई है।

संगठनों की ओर से कहा गया है कि खंडाधार ओएमसी खान क्षेत्र से ट्रक व टीपर के माध्यम से संयंत्रों तक लौह अयस्क का परिवहन किया जाता है। लोडिग प्वाइंट पर पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर तथा उनके द्वारा नियोजित लोग वाहन चालकों को भद्दी गालियां दी जा रही है। नंबर के अनुसार माल न देकर भेदभाव किया जा रहा है। सरकार के नियम के अनुसार संयंत्र मालिकों को परिवहन की रकम सीधे वाहन मालिकों के बैंक एकाउंट में जाना चाहिए पर यहां ऐसा नहीं हो रहा है। चालान लेकर जब वाहन मालिक ट्रांसपोर्टर के पास जा रहे हैं तब उनसे तीन सौ रुपये तक जमा करना पड़ रहा है। कोई इसका विरोध करता है तो उन्हें माल नहीं देने की धमकी दी जाती है। लोडिग व चालान पर भी ट्रासपोर्टर अवैध वसूली कर रहे हैं जिससे वाहन मालिकों को भारी क्षति हो रही है। कोरोना संक्रमण काल में वाहन मालिकों को रोड टैक्स, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस जमा करना मुश्किल हो रहा है। वाहन मालिकों ने उपजिलापाल से समस्या का शीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी