राउरकेला में दिव्यांगों को लिए विशेष टीका कैंप आज

नगर में 18 से 44 आयु वर्ग के दिव्यांगों को 30 मई को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक शहर के छह केंद्रों में दिव्यांगो के लिए विशेष टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 09:54 PM (IST)
राउरकेला में दिव्यांगों को लिए विशेष टीका कैंप आज
राउरकेला में दिव्यांगों को लिए विशेष टीका कैंप आज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नगर में 18 से 44 आयु वर्ग के दिव्यांगों को 30 मई को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक शहर के छह केंद्रों में दिव्यांगो के लिए विशेष टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से अनुरोध किया गया है कि टीका लेने के लिए आने वाले दिव्यांग अपने साथ आधार कार्ड व अलग-अलग विकलांग प्रमाणपत्र लेकर केंद्र में आएं।

इन सेंटरों पर दिया जाएगा टीका

1- राउरकेला सरकारी अस्पताल।

2- इस्पात जनरल अस्पताल के नेहरू ओपीडी में।

3- कोयलनगर ई ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र।

4- बासंती कालोनी के डीएवी के निकट स्थित स्वास्थ्य केंद्र।

5- छेंड कालोनी के धामरा संघ बस्ती के निकट स्वास्थ्य केंद्र।

6- बंडामुंडा के तिलकानगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र।

सुंदरगढ़ जिले में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण में तेजी से कमी आयी है जिससे राहत मिली है। पिछले एक सप्ताह से हर दिन पांच सौ से ऊपर मरीज मिल रहे थे पर दो दिनों से संख्या दो सौ से नीचे आयी है। 28 मई को जिले में 172 मरीज मिले जिनमें राउरकेला शहरी क्षेत्र से 81 मरीज हैं।

सुंदरगढ़ जिले में बालीशंकरा ब्लाक से एक, बणई से दो, कुआरमुंडा से एक, लाठीकटा से दो, राजगांगपुर से दो, टांगरपाली से 11, बड़गांव से एक, गुरुंडिया से दो, कुतरा से सात, लेफ्रीपाड़ा से सात, सुंदरगढ़ सदर से 12, बिसरा से तीन, हेमगिर से 11, नुआगांव से आठ, सबडेगा से पांच, सुंदरगढ़ सदर से 16 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिले में 22 मई को 848 मरीज, 23 मई को 729 मरीज, 24 मई को 512 मरी, 25 मई को 699 मरीज, 26 मई को 724 मरीज, 27 मई को 184 ,28 मई को 172 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिले में कुल 5610 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पताल, कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी