मास्क और सैनिटाइजर के साथ बच्चों को भेजें स्कूल, टिफिन नहीं

राज्य सरकार की ओर से आगामी 25 अक्तूबर से सभी सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:50 PM (IST)
मास्क और सैनिटाइजर के साथ बच्चों को भेजें स्कूल, टिफिन नहीं
मास्क और सैनिटाइजर के साथ बच्चों को भेजें स्कूल, टिफिन नहीं

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राज्य सरकार की ओर से आगामी 25 अक्तूबर से सभी सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गई है। स्कूल खुलने से पहले सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक व अभिभावकों की संयुक्त बैठक का सरकार ने निर्देश दिया है। इसी के तहत डेली मार्केट नोड़ल हाईस्कूल में शनिवार को शिक्षक और अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षक प्रमोद बाड़तिया ने मंच का संचालन करने के साथ ही स्कूल की नई प्रधान शिक्षिका ममता राय के योगदान देने की जानकारी दी। साथ ही स्कूल के कायाकल्प और सरकार की ओर से विद्यार्थयिों के लिए आधुनिक शिक्षा और सुविधा के संबंध में बताया। कहा कि सोमवार से राज्य भर में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में पढ़ाई शुरू होने जा रही है। सुबह 8:30 से 8:45 बजे तक विद्यार्थियों को स्कूल पहुंच जाना है। 9 बजे से स्कूल में पढ़ाई शुरू हो जाएगी और दोपहर 12:30 बजे छुटटी होगी। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को अभिभावक मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ भेजेंगे। बच्चों को टिफिन लेकर नहीं आना है। अगर कोई अभिभावक बच्चों को टिफिन और पानी बोतल देते हैं तो वह खाना बच्चे खुद खाएंगे। अन्य किसी बच्चे को पका खाना नहीं बांट सकते हैं। बच्चे सीधे घर से स्कूल और स्कूल से घर जाएंगे। अगर बच्चे को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार है तो अभिभावक उसे स्कूल न भेजें। स्कूल आने वाले बच्चों को एक नो आब्जेक्शन आवेदन दिया जाएगा। इस आवेदन पर अभिभावकों को हस्ताक्षर करके आने वाले विद्यार्थियों को ही स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा।

स्कूल की नई प्रधान शिक्षिका राय ने कहा कि लगभग डेढ़ साल बाद स्कूल खुलने के कारण बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन कोविड़ नियम का कड़ाई से पालन किया जाना है। आगामी 27, 28 व 29 अक्टूबर को आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों की टेस्ट परीक्षा ली जाएगी। उक्त परीक्षा से किसी भी विद्यार्थी को पास-फेल के लिए भयभीत नही होना है। इस परीक्षा को कराने का राज्य सरकार की ओर से निर्देश है। इसमें सभी बच्चों को शामिल होना है। परीक्षा के आधार पर बच्चों को आगे की पढ़ाई की जाएगी। बैठक में शिक्षक अमिता गड़नायक, सीआरसीसी दिप्तीमई परीड़ा, एसएमसी चेयरमैन सरोज जेना, आनंद चंद्र मल्लिक, जशवंती साहू, पुष्पांजलि पंडा सहित अभिभावक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी