रानी जानकी बालिका स्कूल के विलय का विरोध

सुंदरगढ़ में राजा के शासन काल 1910 में स्थापित रानी जानकी बालिका हाईस्कूल जिले के लिए ऐतिहासिक है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:01 PM (IST)
रानी जानकी बालिका स्कूल के विलय का विरोध
रानी जानकी बालिका स्कूल के विलय का विरोध

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ में राजा के शासन काल 1910 में स्थापित रानी जानकी बालिका हाईस्कूल जिले के लिए ऐतिहासिक है। जिले में बालिका शिक्षा की नींव इसी स्कूल से पड़ी थी। इस स्कूल का विलय भवानीशंकर हाईस्कूल में करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है। पूर्व छात्र व स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है एवं इस मामले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट से स्कूल की देखभाल के साथ विकास का काम करने का आदेश दिया गया है।

आदिवासी अधिसूचित क्षेत्र में स्थापित रानी जानकी बालिका हाईस्कूल इलाके लिए गौरव है। इस ऐतिहासिक स्कूल के प्रति लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। इस पर विचार न कर भवानी शंकर हाईस्कूल में इसे मिलाने का निर्देश जारी किया गया था। पूर्व छात्र एवं अभिभावकों ने इसका विरोध किया था एवं हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी है। हाईकोर्ट से स्थगनादेश जारी करने के साथ ही इसके विकास करने की राय दी है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इसकी अवमानना की जा रही है। मंगलवार को युवा नेता डा. हिमांशु शेखर षाड़ंगी, प्रदीप जोशी, अर्पिता पाणिग्राही, रुपाली दास, श्वेता कलसेर, वर्षा साहू, सुनील महानंद समेत अन्य लोगों ने जिलापाल कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिलापाल एवं उप जिलापाल को ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। उदितनगर में राहगीर से मोबाइल की छिनतई : उदितनगर क्षेत्र से मोबाइल छिनतई की एक वारदात सामने आई है। घटना मंगलवार की रात 9 बजे की है। बाइक सवार उचक्कों ने पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना के समय राहगीर पैदल चलते हुए फोन पर बात कर रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी