गर्जन में श्मशान घाट निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

शहर एवं आसपास के कोविड अस्पतालों में हर दिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:23 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:23 AM (IST)
गर्जन में श्मशान घाट निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
गर्जन में श्मशान घाट निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर एवं आसपास के कोविड अस्पतालों में हर दिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। वेदव्यास संगम पर स्थित श्मशान घाट पर पहले से ही शवदाह का दबाव बना हुआ है। प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए विकल्प के रूप में दंडियापाली गर्जन के पास घाट बनाने का काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट का विरोध करने के साथ ही इसके लिए बने शेड को तोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में कोरोना श्मशान घाट नहीं बनाने का अनुरोध किया है। विरोध के चलते ठेकेदार ने वहां से सामान हटा लिया है।

वेदव्यास श्मशान घाट में शवदाह की जगह कम पड़ने के कारण प्रशासन की ओर से सोमवार से दांडियापाली गर्जन में नया श्मशान घाट बनाने का काम शुरू किया गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद गर्जन के साथ दांडियापाली, दयानंद नगर, विश्वकर्मा विहार, पांडे कालोनी समेत आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर आपत्ति जताई एवं वहां निर्मित शेड को तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान घाट बनने के बाद उस रास्ते से हर दिन शवों को लेकर वाहन जाएंगे। इससे आवासीय क्षेत्र में परिवेश खराब होगा। आने जाने वाले लोगों को भी इससे परेशानी होगी। इसके साथ ही संक्रमण का खतरा भी बना रहेगा। गर्जन के वार्ड मेंबर व सरपंच ने भी इसका विरोध किया है। कहा है कि किसी हाल में इस क्षेत्र में कोरोना मरीजों के लिए श्मशान घाट नहीं बनने दिया जाएगा। लोगों के विरोध के चलते ठेकेदार के द्वारा निर्माण के लिए लाई गई सामग्री वहां से हटा ली गई है। स्थानीय लोगों ने श्मशान का स्थान बदलने की मांग प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी