दो दिन शटडाउन के बाद खुले दुकान-बाजार, उमड़ी भीड़

सप्ताहांत दो दिवसीय शटडाउन के बाद सोमवार को लॉकडाउन के नियमानुसार शहर में दुकान-बाजार खुले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:12 AM (IST)
दो दिन शटडाउन के बाद खुले दुकान-बाजार, उमड़ी भीड़
दो दिन शटडाउन के बाद खुले दुकान-बाजार, उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सप्ताहांत दो दिवसीय शटडाउन के बाद सोमवार को लॉकडाउन के नियमानुसार शहर में दुकान-बाजार खुले। इस दौरान शहर के विभिन्न अंचल में खाद्य सामग्री समेत अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। सब्जी बाजार से लेकर मछली, मांस बाजार तक में लोगों की भीड़ देखने को मिली। डेली मार्केट आलू-प्याज व सब्जी की थोक मंडी में भी खुदरा दुकानदारों की भीड़ दिखी और जरूरत के हिसाब से दुकानदारों ने खरीदारी की। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से दुकान-बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डेली मार्केट टाउन हाईस्कूल मैदान सहित बिसरा चौक से ट्रैफिक गेट तक रिंग रोड के किनारे खुदरा सब्जी विक्रेताओं को कारोबार करने के लिए अनुमति दी गई है। यहां भी सुबह से लेकर दोपहर तक बड़ी संख्या में लोगों ने सब्जी की खरीदारी की। इस दौरान बिसरा चौक, मधुसूदन चौक, मंगल भवन चौक, उदितनदर चौक, पानपोष चौक, छेंड चौक, सेक्टर अंचल के विभिन्न चौक पर पुलिस प्रशासन की ओर से नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी। दोपहर के 12 बजते ही पुलिस एक्टिव हो गई और दुकान-बाजार बंद कराने के साथ ही बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को रोककर जुर्माना वसूला। राजगांगपुर में टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन : राजगांगपुर में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि शहर में एकमात्र सरकारी अस्पताल में ही टीका दिए जाने के कारण अक्सर मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला। वैक्सीन की कमी के कारण कुछ दिनों से यहां टीकाकारण कार्य बंद था। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद सोमवार से लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इसके लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों के अस्पताल पहुंचने से लंबी कतार लग गई। इस दौरान कुछ लोग जबरन लाइन छोड़ कर टीका लगाने के लिए आगे चले आने पर कतार में खड़े लोगों के साथ बकझक भी हुई। लोगों ने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए और टीका सेंटर खोलने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी