कोरोना संक्रमण रोकने ओडिशा-झारखंड सीमा सील

कोरोना की दूसरे लहर को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:28 PM (IST)
कोरोना संक्रमण रोकने ओडिशा-झारखंड सीमा सील
कोरोना संक्रमण रोकने ओडिशा-झारखंड सीमा सील

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना की दूसरे लहर को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई है। बीरमित्रपुर थाना पुलिस की ओर से झारखंड-ओडिशा सीमा को सील कर दिया गया है तथा जांच तेज की गई है। दूसरे राज्य से प्रवेश करने पर फिलहाल पाबंदी लगी है। हालांकि इंटर स्टेट बस व मालवाहक वाहनों को इससे मुक्त रखा गया है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही बाहर काम के लिए गए लोगों की घर वापसी भी तेजी से हो रही है। लॉकडाउन की समस्या उत्पन्न होने से पहले ही लोग अपने घरों में लौटना चाह रहे हैं। इस कारण सीमा पर भारी भीड़ देखी जा रही है। स्थिति पर नजर रखने के लिए बीरमित्रपुर पुलिस की ओर से सीमा पार आने-जाने वालों को रोक कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच शुरू की गई है। सीमा पर बैरिकेड भी लगाया गया है। वहीं, नगर निगम की ओर से सीमा पर प्रवासी लोगों के लिए भोजन एवं क्वारंटाइन का भी प्रबंध किया गया है। नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बीरमित्रपुर के एसडीपीओ जशोवंत सामल की अगुवाई में एसआइ डोलमणि नायक के साथ नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी संवित दास, डा. अशोक धल, अजय नंद शामिल थे। शनिवार से सीमा पर अस्थाई आउटपोस्ट भी बनाया गया है। आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों को घर पर भोजन पहुंचाएगा रोटरी क्लब : सुंदरगढ़ जिले में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बन गया है। जिले में रोजाना सौ से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए एक बार फिर से शहर के कई संगठन कोरोना मरीजों की मदद को आगे आ रहे है। इसमें रोटरी क्लब राउरकेला क्वींस द्वारा कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंनटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन बनवाकर पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है। इसके तहत 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक क्लब द्वारा घर-घर जाकर कोरोना से ग्रस्त लोगों तक भोजन मुहैया कराया जाएगा। दोपहर के भोजन के लिए सुबह 9 बजे से दस बजे तक तथा रात के भोजन के लिए दोपहर तीन से चार बजे तक आर्डर लिए जाएंगे। किसी जरूरतमंद मरीज के स्वजनों को कोई कष्ट ना हो इसे देखते हुए क्लब की तरफ से नौ दिनों तक घर घर शुद्ध सात्विक भोजन पहुंचाने का काम रोटरी क्लब आफ राउरकेला द्वारा किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी