आरएसपी चुनाव : 15 यूनियनें मैदान में, 29 नाम वापसी की अंतिम तारीख

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:44 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:44 AM (IST)
आरएसपी चुनाव : 15 यूनियनें मैदान में, 29 नाम वापसी की अंतिम तारीख
आरएसपी चुनाव : 15 यूनियनें मैदान में, 29 नाम वापसी की अंतिम तारीख

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। दो दिनों में 14 यूनियनों ने नामांकन पर्चा भरा था। शनिवार को अंतिम दिन बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से भव्य जुलूस निकाल कर नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। नामांकन पत्रों की जांच कर सूची जारी की जाएगी तथा 29 को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 15 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मी तेज हो गई है। प्रमुख यूनियनें श्रमिकों को अपने अपने पक्ष में करने को हर जोर जुगत लगा रही हैं।

नामांकन के अंतिम दिन भारतीय मजदूर संघ संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला गया जोकि मधुबन चौक होते हुए सेक्टर-5 स्थित आंचलिक श्रम आयुक्त केंद्रीय के कार्यालय पहुंचा। यहां पर संगठन के अध्यक्ष हिमांशु बल, महासचिव प्रदोष पंडा ने चुनाव अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा। बीएमएस की ओर से 21 अक्टूबर को एनजेसीएस में इंटक, एचएमएस, एटक की ओर से श्रमिक विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर करने पर चुनाव में जवाब देने का आह्वान किया गया है। इसमें भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ के महासचिव राजेन्द्र नाथ महंतो, सुरेन्द्र कंसारी, समिता मिश्र, विकास मुनी, त्रिलोचन नायक, केदार मानसिंह, सत्यानंद दास, मिहिर महापात्र, बसंत कुमार सामल, त्रैलोक्य बेहरा, राजेन्द्र दास, रामचंद्र हांसदा, प्रदीप कुमार साहू, मानस दास, उमाकांत सामल, अजीत प्रुष्टि, सुशांत कुमार पाढ़ी, सरोज कुमार षाड़ंगी, संग्राम महांती समेत अन्य लोग शामिल थे। मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए 15 यूनियनों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी