जिले में कोई भी दल नहीं कर सका क्लीन स्वीप

सुंदरगढ़ संसदीय सीट से संबद्ध सात विधानसभा सीटों पर इस बार मोद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:41 AM (IST)
जिले में कोई भी दल नहीं कर सका क्लीन स्वीप
जिले में कोई भी दल नहीं कर सका क्लीन स्वीप

जागरण संवाददाता, राउरकेला: सुंदरगढ़ संसदीय सीट से संबद्ध सात विधानसभा सीटों पर इस बार मोदी लहर व पटनायक के करिश्मा के बाद भी दोनों ही दल यहां क्लीन स्वीप करने में सफल नहीं हुए। सात सीट में भाजपा को तीन व बीजद को दो सीट मिली। वहीं, एक में कांग्रेस व एक में माकपा-कांग्रेस संगठन को जीत मिली। इससे यहां विधानसभा चुनाव परिणाम मिलाजुला रहा। इससे पूर्व गत 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर कब्जा जमाया था, वहीं 1990 के चुनाव में जनता दल ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी।

इस बार सुंदरगढ़ संसदीय सीट की सात विधानसभा सीट में सुंदरगढ़ सदर में भाजपा की कुसुम टेटे, तलसरा में भाजपा के भवानी शंकर भोई, राजगांगपुर में कांग्रेस के डा. सीएस राजन एक्का, बीरमित्रपुर में भाजपा के शंकर ओराम, राउरकेला में बीजद के शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपाली में बीजद के सुब्रत तरई तथा बणई माकपा- कांग्रेस गठबंधन के माकपा प्रत्याशी लक्ष्मण मुंडा को जीत मिली है। वर्ष 2014 के चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस बार कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ है तो भाजपा को दो सीटों का फायदा हुआ है। बीजद ने 2014 में भी दो सीट हासिल की थी, जबकि इस बार भी बीजद के खाते में दो सीट आई है। माकपा ने अपनी एक सीट बरकरार रखी है।

chat bot
आपका साथी