वेतन समझौता के लिए एनजेसीएस बैठक 21 को

राउरकेला इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:27 AM (IST)
वेतन समझौता के लिए एनजेसीएस बैठक 21 को
वेतन समझौता के लिए एनजेसीएस बैठक 21 को

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। 15 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन का समय निर्धारित किया गया था। इस दिन दिल्ली में नया वेतन समझौता के लिए एनजेसीएस की बैठक के चलते मान्यता प्राप्त संगठन बीएमएस संवद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से 21 के बजाय 23 अक्टूबर को नामांकन का समय लिया गया।

यूनियन चुनाव को लेकर 11 अक्टूबर को हुई बैठक में 21 अक्टूबर को एनजेसीएस की बैठक का मुद्दे पर बातचीत हुई थी। इस कारण एनजेसीएस के पांच यूनियनों की ओर से 22 अक्टूबर को नामांकन कराने का अनुरोध किया गया था। चुनाव अधिकारी की ओर से चार यूनियनों को स्वीकृति दी गई पर बीएमएस को 21 को ही नामांकन का समय दिया गया। इसके खिलाफ यूनियन की ओर से चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा गया था। अधिकारी के कार्यालय से 23 अक्टूबर को नामांकन करने की अनुमति दे दी गई। इस दिन शाम पांच बजे बीएमएस संबद्ध यूनियन राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का नामांकन पर्चा दाखिल किया जायेगा। 21 अक्टूबर को एनजेसीएस की बैठक में नया वेतन समझौता होने की उम्मीद है। बीएमएस की ओर से 30 प्रतिशत प‌र्क्स की मांग की जा रही है जबकि इंटक की ओर से 25 प्रतिशत की मांग की गई है। बीएमएस की ओर से कहा गया है कि अपनी मांग को लेकर हड़ताल को सफल बनाया गया है। इस लिए 30 प्रतिशत से कम में सहमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी