एनआइटी हॉस्टल 850 बेड वाले कोविड केयर सेटर में तब्दील

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एनआइटी हॉस्टल को 850 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:17 AM (IST)
एनआइटी हॉस्टल 850 बेड वाले कोविड केयर सेटर में तब्दील
एनआइटी हॉस्टल 850 बेड वाले कोविड केयर सेटर में तब्दील

जागरण संवाददाता,राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एनआइटी हॉस्टल को 850 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। जिला प्रशासन एवं राउरकेला महानगर निगम की पहल पर यहां चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी भी तैनात किए गए हैं। यहां सामान्य के साथ ऑक्सीजन युक्त बेड भी होंगे। सुंदरगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में इलाज की जरूरत पड़ रही है। आने वाले दिनों में अधिक बेड की जरूरत को देखते हुए जिलापाल निखिल पवन कल्याण एवं नगर निगम आयुक्त दिव्य ज्योति परीडा की पहल पर एनआइटी छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। 850 बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड भी होंगे। इस अस्पताल में 18 डाक्टर के साथ 50 पारा मेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एएनएम नियोजित किए गए हैं। कोरोना मरीजों के लिए राउरकेला में बीपीयूटी मल्टी एक्टिविटी सेंटर को 400 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसी तरह बीपीयूटी ब्वायज एंड ग‌र्ल्स हॉस्टल को भी 400 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है। आरएसपी एग्जीक्यूटिव अपार्टमेंट सेक्टर-5 को 108 बेड वाला कोविड सेंटर बनाया गया है। दैनिक एंटीजेन टेस्ट की संख्या 6700 के पार : जैसे- जैसे एंटीजेन टेस्ट की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। 15 मई तक टेस्ट वाले लोगों में से 5.70 फीसद लोग ही कोरोना संक्रमित मिले। वर्तमान दैनिक (15 मई) एंटीजेन टेस्ट की संख्या 6757 के पार हो चुकी है। वहीं, जिले में पिछले 17 दिनों के भीतर 80097 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया। इसमें से 9372 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जोकि 11.70 फीसद है। जिला प्रशासन दैनिक दस हजार एंटीजेन टेस्ट कराने के प्रयास में जुटा हुआ है।

दिनांक कलेक्शन पॉजिटिव फीसद 29 अप्रैल 2670 230 8.61 30 अप्रैल 2634 385 14.62 एक मई 2817 250 8.87

दो मई 2185 352 16.11

तीन मई 3526 308 8.74

चार मई 3872 404 10.43

पांच मई 5525 757 13.70

छह मई 6193 1458 23.54

सात मई 5342 1528 28.60

आठ मई 4905 470 9.58

नौ मई 3941 370 9.39

10 मई 6181 538 8.70

11 मई 6054 487 8.04

12 मई 5999 311 5.18

13 मई 5437 575 10.58

14 मई 6059 564 9.31

15 मई 6757 385 5.70

कुल 80097 9372 11.70

chat bot
आपका साथी