आइजीएच में नई टेली कंसल्टेंसी सेवा 'परामर्श' शुरू

इस्पात जनरल अस्पताल ने कोविड-19 दौर में प्रारंभिक चिकित्सा के लिए रोगियों और डॉक्टरों के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा परामर्श की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:36 PM (IST)
आइजीएच में नई टेली कंसल्टेंसी सेवा 'परामर्श' शुरू
आइजीएच में नई टेली कंसल्टेंसी सेवा 'परामर्श' शुरू

जासं, राउरकेला : इस्पात जनरल अस्पताल ने कोविड-19 दौर में प्रारंभिक चिकित्सा के लिए रोगियों और डॉक्टरों के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा 'परामर्श' की शुरुआत की है। आरएसपी कर्मचारी एवं उनके आश्रित इसका लाभ उठा सकते हैं। कर्मचारी और उनके आश्रित अब अपने मोबाइल नंबरों से निर्दिष्ट दिनों में 10 से 12 बजे के बीच आइजीएच के डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें परामर्श से पहले अपना नाम, कार्मिक संख्या और चिकित्सा उपचार पुस्तिका संख्या का उल्लेख करना आवश्यक है। इस सुविधा को नियमित रूप से ओपीडी, आकस्मिकता में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के विकल्प के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी