न्यू साउथवेल्स व ओडिशा एकादश में भिड़ंत आज

राउरकेला बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में रविवार को होने जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:46 PM (IST)
न्यू साउथवेल्स व ओडिशा एकादश में भिड़ंत आज
न्यू साउथवेल्स व ओडिशा एकादश में भिड़ंत आज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में रविवार को होने जा रहे प्रदर्शनी हॉकी मैच के लिए शनिवार की सुबह न्यू साउथ वेल्स एकादश एवं ओडिशा एकादश की टीम राउरकेला पहुंच गई। रेलवे स्टेशन पर दोनों टीमों का प्रशासन एवं खेल संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। दोनों की टीम शनिवार को स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। इसके बाद रविवार को आपस में भिड़ेंगी। इसके लिए प्रशासन एवं आयोजकों ने तैयारिया पूरी कर ली है।

भुवनेश्वर से शनिवार की सुबह तपस्वनी एक्सप्रेस के विशेष कोच से दोनों टीम राउरकेला पहुंची यहा नगर निगम की ओर से सुषमा विलुंग, स्वास्थ्य अधिकारी डा. बसंत मिश्र, स्पोर्ट्स हॉस्टल पानपोष के प्रभारी मिल्टन बिलुंग, पानपोस स्पोर्ट्स हॉस्टल के महासचिव सुशात बेहरा, रुपनारायण सिंह, मेरी पूर्ति, राउरकेला साफ्ट बॉल एसोसिएशन के निखिल कलाकार प्रधान, राउरकेला थ्रॉ बॉल एसोसिएशन के अनु ओराम, वेटरन हॉकी एसोसिएशन की बेथलिमा केरकेटा, जेम्स कुजूर, अमित टोप्पो, पी खेस समेत अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद दोनों ही टीम विश्राम के लिए चली गई।

रविवार की सुबह भी दोनों टीम बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में अभ्यास करेंगी और दोपहर दो बजे प्रदर्शनी मैच की तैयारी करेंगी। इस मैच में 20 हजार से अधिक दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किया गया है। सेक्टर-6 बी ब्लाक फुटबॉल मैदान, सेक्टर-6 एच ब्लाक दुर्गा पूजा मैदान, सेक्टर-6 जी ब्लाक लक्ष्मी पूजा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है। चार पहिया व अन्य छोटे वाहनों के लिए सेक्टर-5 सी ब्लाक मैदान तथा सेक्टर-6 सरस्वती शिशु मंदिर मैदान, सेक्टर-4 मधुबन के निकट दुर्गा पूजा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है।

न्यू साउथवेल्स टीम : कैप्टन कुर्त लावेट, ए. थोमस, डायलन मार्टिन, हैडन डिलोन, थोमस ब्राउन, सामुएल ग्रे, जैक विंघम, के विलोट, लैन कार, रोरी वाल्कर, जैक पिकेरिंग, थॉमस मिटो, विलियम ग्राफ व कोच-ब्रेंट लाइवमोर।

ओडिशा एकादश टीम : कैप्टर अमित रोहिदास, रोशन मिंज, दीपसन तिर्की, नीलम संदीप खेस, शिलानंद लकड़ा, आशीश टोप्पो, दीपक केरकेटा, ग्रेगोरी खेस, कृष्णा तिर्की, मंदीप केरकेटा, प्रसन्न तिर्की, टिकेइ कुजूर, थियोफिल कुजूर, सुधीर एक्का, सुमन बेक, अभिषेक लकड़ा, दिव्या कुजूर, जोनसन एक्का, पंकज रजक व कोच-कालू चौधरी।

chat bot
आपका साथी